Movie prime

गार्ड बनकर आए चोरों ने 7 सूने घरों के ताले तोड़कर लाखों की चोरी की

 

Chhatarpur News: छत्तरपुर के पेप्टेक टाउन में शनिवार रात चोरों ने 7 सूने घरों के ताले तोड़कर लाखों की चोरी की। वारदात में तीन परिवारों के घरों से सोने-चांदी के जेवर और नकदी चोरी हुई। चोरी की गई संपत्ति की कीमत करीब 80 लाख रुपए बताई जा रही है।

चोरों ने हर घर के दरवाजे पर टॉर्च की रोशनी डाली, जिससे कॉलोनी के लोगों को लगा कि गार्ड गश्त कर रहे हैं। इसी भ्रम का फायदा उठाकर उन्होंने वारदात को अंजाम दिया।

शिक्षिका आरती पाठक के घर से 3 सेट सोने की चूड़ियां, 40 ग्राम का मंगलसूत्र, सोने की कंठी और माला, 10 सोने की अंगूठियां, 10 जोड़ी झुमके, 15 जोड़ी चांदी की पायल, चांदी के भगवान, प्लेट, कटोरी, सिक्के और 60 हजार रुपए चोरी हो गए।

सत्यम द्विवेदी के घर में चोरों ने पहले सीसीटीवी कैमरों की दिशा मोड़ी और फिर ताला तोड़कर 15 मिनट में 30 तोला सोना और 2 लाख रुपए नकद लेकर भाग गए। दिलीप सोनी के घर से चांदी के 10 सिक्के, 4 बिछिया और 10 हजार रुपए चोरी हुए। महेश यादव, कामिनी सिंह, कुलदीप सिंह और मोहित शर्मा के घरों के ताले भी तोड़े गए।

कॉलोनी के सीसीटीवी कैमरों में 5 चोर घूमते नजर आए। पुलिस फॉरेंसिक टीम और डॉग रेस्क्यू की मदद से मामले की जांच कर रही है। चोरी हुई संपत्ति का मूल्यांकन किया जा रहा है और लोगों से पूछताछ जारी है।

पुलिस अधिकारी ने बताया कि इस वारदात में उन्हीं घरों को निशाना बनाया गया जो सूने थे और जिनमें ताले लगे थे। चोरों की पहचान और गिरफ्तारी के लिए जांच जारी है।