Movie prime

चोरों ने घर में घुसकर नकदी और जेवरात उड़ाए, 5 लाख का अनुमानित नुकसान

 

Chhatarpur News: आलीपुरा थाना क्षेत्र के बड़ागांव में चोरों ने एक घर को निशाना बनाते हुए करीब 5 लाख रुपये की चोरी की वारदात को अंजाम दिया। चोर घर से 80 हजार रुपए नकद और सोने-चांदी के कई कीमती जेवरात लेकर फरार हो गए।

जानकारी के अनुसार, बड़ागांव निवासी भागचंद प्रजापति रात करीब 11 बजे खाना खाकर अपने कमरे में सो गया था। उसकी पत्नी और बेटी दूसरे कमरे में सो रही थीं। रात करीब 12 बजे अज्ञात चोर घर की पीछे की दीवार से छत पर चढ़कर अंदर घुसे और सभी कमरों के दरवाजे बाहर से बंद कर दिए ताकि घर के सदस्य बाहर न निकल सकें।

इसके बाद चोरों ने उस कमरे को खोला जहां नकदी और जेवर रखे थे। वहां से सोने का हार, मंगलसूत्र, झुमकी, चांदी की दो जोड़ी पायल, कमर पेटी, बिछुआ और अन्य आभूषणों के साथ 80 हजार रुपये नकद चोरी कर लिए। वारदात के बाद कमरे में सामान बिखरा हुआ मिला।

घटना की जानकारी मिलने के करीब 6 घंटे बाद पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। कुछ दिन पहले भी इस इलाके में भैंस चोरी की घटनाएं सामने आ चुकी हैं।