Movie prime

मध्य प्रदेश में इन लोगों को दी जाएगी मुफ्त में बिजली, देखें फ्री बिजली का लाभ कैसे उठा सकते हैं आप

मध्य प्रदेश में इन लोगों को दी जाएगी मुफ्त में बिजली, देखें फ्री बिजली का लाभ कैसे उठा सकते हैं आप
 

मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने रीवा और सीधी जिले में अपने दौरे के दौरान कहा कि किसानों को सोलर पंप योजना के तहत बिजली मुफ्त मिलेगी। किसान सोलर पंप लगाकर अतिरिक्त बिजली बेचकर आमदनी भी कर सकेंगे। मुख्यमंत्री ने सीधी जिले के मंझौली क्षेत्र में जनजातीय सम्मेलन को भी संबो​धित किया। 


मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि मध्यप्रदेश में पिछले 20 सालों में सिंचाई की सुविधा बढ़ी है। पहले प्रदेश में केवल 7 लाख हेक्टेयर में ही सिंचाई की सुविधा थी, लेकिन अब यह बढ़कर 65 लाख हेक्टेयर हो गई है। इसे अगले चार साल में और बढ़ाया जाएगा। उन्होंने 68 करोड़ रुपये की परियोजनाओं की घोषणा भी की। इसके अलावा मुख्यमंत्री ने लाडली बहना योजना के तहत 24वीं किस्त भी जारी की। इस योजना के तहत 1.27 करोड़ बहनों के खाते में मुख्यमंत्री ने 1551.89 करोड़ रुपये ट्रांसफर किए। इसके अलावा पेंशन योजना के तहत 56.83 लाख हितग्राहियों को भी 341 करोड़ रुपये ट्रांसफर किए गए। मुख्यमंत्री ने गैस सिलेंडर रिफिलिंग के लिए 26 लाख बहनों को 30.83 करोड़ रुपये की सौगात भी दी। इसी मौके पर मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने 112 करोड़ रुपये के विकास कार्यों का लोकार्पण और भूमिपूजन भी किया। 


बेटियों के लिए नहीं होगी स्कूलों की कमी
मुख्यमंत्री ने कहा कि बेटियों की पढ़ाई के लिए स्कूल व कॉलेजों की कमी नहीं रहेगा। जितनी संख्या में स्कूल और कॉलेजाें की जरूरत होगी, बेटियों के लिए उतनी ही संख्या में स्कूल और कॉलेज खोले जाएंगे। मुख्यमंत्री ने दिव्यगवां क्षेत्र में 50.73 करोड़ रुपये के विकास कार्यों का लोकार्पण भी किया। 501 खेत तालाबों का लोकार्पण भी किया। इन पर 7 करोड़ रुपये खर्च किए गए हैं। 


पूरी दुनिया ने माना भारतीय सेना का लोहा
ऑपरेशन सिंदूर की सफलता पर राजधानी में तिरंगा यात्रा भी निकाली गई। इस मौके पर मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि इस बदलते दौर में भारतीय सेनाओं ने अपने साहस और शौर्य का लोहा मनवाया है। प्रधानमंत्री ने साफ बोल दिया है कि ऑपरेशन सिंदूर रुकेगा नहीं। आतंकवाद का खत्म करने के बाद ही यह ऑपरेशन रुकेगा। उन्होंने कहा कि भारत को कोई भी ताकत अब आगे बढ़ने से रोक नहीं सकती। इस तिरंगा यात्रा में संत समाज के लोग, समाजसेवी, सांसद अलोक शर्मा, प्रदेश के प्रभारी महेंद्र सिंह, मंत्री विश्वास सारंग, महापौर मालती राय, विधायक रामेश्वर शर्मा, भगवानदास सबनानी, जिलाध्यक्ष रविन्द्र भी शामिल हुए। सभी ने भारत माता की जय-जयकार से आसमान को गुंजा दिया।