Movie prime

मप्र के इन 83 गांवो के बदलेगा दिन, बिजली, गैस समेत इन सुविधाओं से लैस होंगे ये गांव, CM ने दिया आदेश

 

 MP News: मध्य प्रदेश के नर्मदा पुरम जिले के कई गांव की तस्वीर बदलने वाली है। आदि कर्म योगी अभियान के अंतर्गत 73 ग्राम पंचायत के 83 जनजातीय बाहुल्य गांवों को  आधुनिक सुविधाओं से लैस करने का फैसला लिया गया है।

 इन ग्रामों में पात्र जनजातीय परिवारों को 18 विभागों की 25 योजनाओं से लाभान्वित किया जाएगा। बीते दिन कलेक्टर सभा कक्ष में कलेक्टर सोनिया मीणा की अध्यक्षता में सहायक आयुक्त सहायक नोडल अधिकारी विवेक नागवंशी ने जिला स्तरीय ओरिएंटेशन कार्यक्रम का आयोजन किया था।

 

 आपको बता दे इन चिन्हित ग्रामों में जनपद पंचायत केसला के 33, सिवनी मालवा के 21, माखन नगर के 6,सोहागपुर के 7,पिपरिया के 8 और बनखेड़ी के आठ गांवों को शामिल किया गया है।

 

 सरकार ने फैसला किया है कि इन सभी गांव को आधुनिक सुविधाओं से लैस किया जाएगा और यहां तमाम तरह की सुविधाएं लोगों तक पहुंचाई जाएगी।कलेक्टर ने आदेश दिया है कि सभी आदि कर्मयोगी सेवा भाव से कम करें और गरीब व्यक्ति की मदद करें और सभी गरीबों के प्रति संवेदनशील रहे वरना उनके ऊपर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

 

जानें कीन सुविधाओं से लैस होंगे ये गांव

 

ग्रामों को मिलने वाली योजनाओं में आवास, सड़क, पेयजल, आधार कार्ड, बिजली, गैस कनेक्शन, कनेक्टिविटी, राशन कार्ड, आंगनवाड़ी सेवाएं, आयुष्मान कार्ड, किसान क्रेडिट कार्ड, प्रधानमंत्री जनधन, सुकन्या समृद्धि , जाति प्रमाण पत्र, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि कार्ड आदि शामिल हैं।