Movie prime

MP के इन 6 रेलवे स्टेशनों का 80 करोड़ की लागत से होगा आधुनिकरण, PM नरेंद्र मोदी ने किया लोकार्पण

 

MP News: मध्यप्रदेश राज्य को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज बड़ी सौगात दी है। प्रदेश में 6 बड़े रेलवे स्टेशनों का अमृत भारत स्टेशन योजना (ABSS) के तहत 80 करोड़ की लागत से आधुनिकरण हेतु आज गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोकार्पण किया। इस दौरान प्रधानमंत्री ने देशभर के 103 रेलवे स्टेशनों का वर्चुअली लोकार्पण किया। देश में रेलवे स्टेशनों के आधुनिकरण हेतु केंद्र सरकार अरबों रुपए खर्च करेगी। अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत देश में रेलवे स्टेशनों का आधुनिकरण ट्रेन यात्रियों को बेहतर सुविधाएं प्रदान करने हेतु किया जा रहा है। 

मध्य प्रदेश के इन 6 रेलवे स्टेशन का होगा आधुनिकरण

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा आज देश के 103 रेलवे स्टेशनों का अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत वर्चुअली लोकार्पण किया गया। इस योजना के तहत मध्यप्रदेश के कटनी साउथ, नर्मदापुरम, श्रीधाम, शाजापुर, सिवनी और ओरछा रेलवे स्टेशन सहित कुल 6 रेलवे स्टेशन का आधुनिकरण किया जाएगा। पाठकों को बता दें कि प्रधानमंत्री आज राजस्थान प्रदेश के बीकानेर से वर्चुअली जुड़े थे।

इस दौरान प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव कार्यक्रम में नर्मदापुरम से वर्चुअली जुड़े।  कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री ने भोपाल के भेल में वंदे भारत और मेट्रो ट्रेन के कोच बनाए जाने की भी जानकारी दी।  इस दौरान उन्होंने कहा कि मोदी जी की डबल इंजन सरकार के साथ मध्यप्रदेश भी विकास के क्षेत्र में आगे बढ़ रहा है।