Movie prime

भोपाल में आज 35 कॉलोनी में बिजली कटौती, समय के साथ देखें पूरी डिटेल

 

भोपाल शहर में आज 35 कॉलोनी में बिजली कटौती की जाएगी। सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक अलग-अलग समय में अलग-अलग बिजली कटौती रहेगी।

दोपहर 12 बजे से दोपहर 2 बजे तकः अयोध्या नगर एल-सेक्टर, के-सेक्टर, गीत मोहिनी, इसरो कॉलोनी, तिरुपति अभिनव होम्स, शीतल हाइट, साई पार्क, कौशल नगर, निर्मल एस्टेट, एक्सेल एस्टेट, भैरोपुर, फॉस्च्यून सौम्या हेरिटेज, झरनेश्वर, 11 मील


सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे

तक : अमलतास एवेन्यू व टॉवर, कटारा हिल्स, एससी वेलफेयर हॉस्टल, ईडब्ल्यूएस बीडीए क्वार्टर, नंद विहार, अरविंद विहार

दोपहर 1 बजे से दोपहर 3 बजे तकः एलआईजी-I बीडीए

सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तकः दानिश हिल्स -1, दानिश हिल्स 2, दानिश हिल्स -4, दानिश हिल्स 3, न्यू मल्टी, वेस्ट एंड एवेन्यू, दानिश हिल्स टाउनशिप और आसपास के इलाके ।