Badwani News: सिपाईदुवाली में चार फलियों तक जाने का नहीं है रास्ता, ग्रामीणों ने स्वयं ही श्रमदान कर बनाया रास्ता
Badwani News: मप्र के बड़वानी जिले में पाटी ब्लॉक ग्राम पंचायत धमारिया के सिपाईदुवाली में 4 फलियों तक जाने वाले मार्ग की मांग ग्रामीण कई साल से कर रहे हैं, लेकिन सरकार ने अब तक सड़क निर्माण के प्रयास नहीं किए। इससे थक हार कर अब ग्रामीण स्वयं ही नाले पर रास्ता बना रहे हैं। पहले ग्रामीणों ने श्रमदान दिया लेकिन अब काम में तेजी लाने के लिए राशि एकत्र कर जेसीबी से काम करा रहे हैं। ग्रामीण सोकारिया जमरे, जमनिया डावर, लालसिंह डावर, अमासिया डावर, राम डावर, मनीराम डावर, मुन्ना जमरे आदि काम करा रहे थे।
ग्रामीण राम डावर व मनीराम डावर ने बताया सिपाईदुवाली के खरतिया फलिया, जमरिया फलिया, डावरिया फलिया व नरगांवे फलिया में 500 आबादी है। 200 से अधिक मकान है। रोड निर्माण की मांग ग्रामीणों ने जनप्रतिनिधियों से कई बार की। सीएम हेल्पलाइन का भी सहारा लिया। अब तक गांव में न कोई विधायक पहुंचा न सांसद। सड़क नहीं बनने से ग्रामीणों का बारिश में आवागमन बंद हो जाता है। इस गांव के कई बच्चे पढ़ाई भी छोड़ चुके हैं। गांव के किसान ने बताया गर्भवती महिला को प्रसव के लिए अस्पताल ले जाने व बच्चों को स्कूल जाने, किसानों को ने उपज ले जाने में परेशानी होती है।
बरसात के मौसम में परिजन गर्भवती महिलाओं को खटिया व झोली में लेकर मुख्य मार्ग पहुंचते हैं। किसानों को अपनी उपज मुख्य मार्ग तक सिर पर उठाकर लाना पड़ता है। फलियों से मुख्य मार्ग 3 किमी दूर है। गांव के माध्यमिक विद्यालय सिपाई दुवाली में कक्षा ठीं में पढ़ाई कर रहे मनीराम डावर ने बताया रोड नहीं होने से स्कूल पहुंचने में कई तरह की समस्या होती हैं। बारिश के दिनों में कई दिनों तक स्कूल नहीं पहुंच पाते हैं। क्योंकि नाले से जाने में कपड़े गंदे हो जाते हैं। नाले में ज्यादा पानी होने पर बहने का डर बना रहता है।
जल्द दिलाई जाएगी स्वीकृति
ग्राम पंचायत धमारिया के सहायक सचिव रामेश्वर चौहान ने बताया प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना से इस मार्ग को जोड़ने के लिए दो बार विभाग द्वारा सर्वे किया गया है। विभाग ने चार बार सर्वे करने को कहा है। इसके बाद इस मार्ग को प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना में जोड़ा जाएगा। साथ ही पंचायत द्वारा भी मार्ग में आने वाली कठिनाइयों को देखते हुए कुछ दूरी तक जल्द ही सीसी रोड बनाया जाएगा। ताकि ग्रामीणों व बच्चों को रोड की समस्या से निजात मिल सके।