Movie prime

खुले तारों से खतरा, बिजली खंभों पर लटकते कनेक्शन से हादसे की आशंका

 

MP News: छतरपुर शहर में बिजली व्यवस्था की लापरवाही लोगों की जान पर भारी पड़ सकती है। मुख्य मार्गों और रिहायशी इलाकों में बिजली खंभों पर बिना बॉक्स के तारों को सीधे जोड़कर बांस के सहारे खुले में लटका दिया गया है। बारिश और तेज हवा के दौरान इन तारों से स्पार्किंग और आग लगने का खतरा बना रहता है।

शिवम टॉकीज के पास नजाई रोड पर एक बिजली खंभे पर उपभोक्ताओं के कनेक्शन तार बांस के सहारे खुले में झूल रहे हैं। स्थानीय लोगों के अनुसार, एक बार यहां तेज स्पार्किंग से आग लग गई थी, जिसे बुझाना मुश्किल हो गया था। कई बार शिकायत के बावजूद बिजली विभाग द्वारा कोई स्थायी समाधान नहीं किया गया।

इसी तरह स्टेट बैंक चौराहा, तहसील रोड और नायकों का मोहल्ला जैसे इलाकों में भी खंभों पर तारों का जाल बेतरतीबी से फैला हुआ है। नायकों मोहल्ला में डीपी से पहले भी स्पार्किंग के कारण आग लग चुकी है। तहसील रोड पर तो खंभों के बीच बना सार्वजनिक शौचालय लोगों को खतरे में डाल रहा है।इन हालातों के बावजूद बिजली विभाग की लापरवाही जारी है और किसी बड़े हादसे का इंतजार होता दिख रहा है।