खिलाड़ियों की मांग पर शुरू हुआ खेल मैदान तैयार करने का काम
Shivpuri News: एक गांव में खेल मैदान की मांग को लेकर युवाओं की आवाज़ को सरपंच ने गंभीरता से लिया और बिना देरी किए काम शुरू करा दिया। सिरसौद गांव के करीब दो दर्जन से अधिक क्रिकेट खिलाड़ियों ने गांव में मैदान की जरूरत बताई थी। इसके बाद सरपंच अतरसिंह लोधी ने तत्काल पटवारी से संपर्क कर सरकारी जमीन आरक्षित कराने की प्रक्रिया शुरू कराई और निजी खर्चे से जेसीबी बुलवाकर जमीन समतल करवाई।
तीन दिन तक चलाए गए इस काम के बाद अब उस स्थान पर खेल मैदान विकसित किया जा रहा है। युवाओं में इस पहल को लेकर खासा उत्साह है। उनका कहना है कि अगर यह मैदान पूरी तरह बनकर तैयार हो जाता है, तो यहां अभ्यास और टूर्नामेंट दोनों संभव हो पाएंगे।
सरपंच का कहना है कि वे जल्द ही जिले के अधिकारियों, खेल मंत्री और सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया से मिलकर इस जमीन को स्टेडियम के रूप में विकसित करने की मांग करेंगे। उनका उद्देश्य है कि गांव के खिलाड़ियों को राज्य स्तरीय टूर्नामेंट खेलने और प्रतिभा दिखाने का अवसर मिले। जैसे ही मैदान का काम शुरू हुआ, युवाओं ने खुशी जताई और इसे खेलों की दिशा में एक बड़ा कदम बताया।