Movie prime

पुरानी पुलिया के आसपास नया निर्माण कर चौड़ाई बढ़ाई जाएगी

 

Barwani News: शहर के पुराना एबी रोड पर आंबेडकर कॉलोनी और ग्रामीण थाने के पास बनी पुरानी दो पुलिया की चौड़ाई कम होने के कारण आवागमन में परेशानी हो रही है। इन पुलियों को चौड़ा करने की जरूरत है। आंबेडकर कॉलोनी के पास बनी पुलिया कई साल पुरानी है, इसलिए नगर पालिका ने इसकी मजबूती जांचने के लिए दिल्ली से तकनीकी टीम बुलाई थी।

जांच में पुलिया मजबूत पाई गई, इसलिए इसे तोड़े बिना दोनों ओर नया निर्माण कर चौड़ाई बढ़ाने का निर्णय लिया गया है। ग्रामीण थाने के पास वाली पुलिया को भी इसी तरह चौड़ा किया जाएगा।

नगर पालिका शहर में पुराना एबी रोड पर आंबेडकर कॉलोनी से शासकीय हायर सेकंडरी स्कूल तक डिवाइडरयुक्त फोरलेन सड़क का निर्माण कर रही है। फोरलेन बनने के बाद इन पुलियों की चौड़ाई बढ़ाना जरूरी हो गया है ताकि यातायात सुचारू रूप से चलता रहे। आंबेडकर कॉलोनी के पास वाली पुलिया पत्थर की बनी है और इसके दोनों ओर 4 मीटर चौड़ी तथा 15 मीटर लंबी चौड़ाई की जाएगी।

नगर पालिका उपयंत्री सचिन अलूने ने बताया कि नए निर्माण के बाद यातायात में जाम नहीं होगा और आवागमन बेहतर होगा। तकनीकी स्वीकृति लेने के लिए नगरीय प्रशासन इंदौर के अधीक्षण यंत्री प्रदीप निगम ने पुलिया का निरीक्षण किया और निर्माण के लिए दिशा-निर्देश दिए।

पुलिया विशेषज्ञ इंजीनियर से डिजाइन बनवाने की योजना है। पहले बॉक्स कल्वर्ट पुलिया बनाने का विचार था, लेकिन पानी निकालने की जगह न होने के कारण अब आरसीसी स्लैब कल्वर्ट पुलिया बनाई जाएगी। ग्रामीण पुलिस थाने के पास वाली पुलिया को भी चौड़ा किया जाएगा, इसके लिए भी तकनीकी जानकारी ली जा रही है।

डिजाइन तैयार होने के बाद एस्टीमेट बनाकर तकनीकी स्वीकृति लेकर टेंडर प्रक्रिया शुरू की जाएगी।सड़क निर्माण कार्य जारी है और नई सेंट्रल लाइटिंग भी लगाई जाएगी। इससे आवागमन में काफी सुधार होगा।