Movie prime

गोपीकृष्ण सागर बांध का जलस्तर बढ़ा, बारिश के चलते दो गेट खोले गए

 

Guna News: गुना जिले में बीते कई दिनों से हो रही लगातार बारिश ने मौसम का मिजाज पूरी तरह से बदल दिया है। रविवार-सोमवार की रात करीब 2 बजे से तेज बारिश शुरू हुई, जिससे लोगों को गर्मी से राहत मिली, लेकिन दूसरी ओर कई इलाकों में जलभराव की स्थिति बन गई। बीती रात 23 मिमी बारिश दर्ज की गई, जिससे जिले में अब तक कुल बारिश 640 मिमी पहुंच चुकी है।

लगातार बारिश के कारण गोपीकृष्ण सागर बांध में पानी का स्तर तेजी से बढ़ रहा है। जलस्तर को नियंत्रित करने के लिए सोमवार सुबह बांध के दो गेट आंशिक रूप से खोले गए। गेट क्रमांक 2 को 0.30 मीटर और गेट क्रमांक 3 को 0.20 मीटर तक खोलकर लगभग 50.80 क्यूबिक मीटर पानी चोपन नदी में छोड़ा गया। बांध क्षेत्र में अभी भी पानी की आवक बनी हुई है, जिससे जरूरत पड़ने पर अन्य गेट भी खोले जा सकते हैं।

नगर और आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में कई जगह नालियां ओवरफ्लो हो गईं और सड़कों पर पानी भर गया। नगर पालिका की टीम जल निकासी में जुटी है। प्रशासन ने लोगों से चोपन नदी और अन्य जलस्रोतों के किनारे न जाने की अपील की है। मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे में भारी बारिश की चेतावनी दी है।