Movie prime

ग्रामीणों ने आवारा मवेशियों को सड़कों से हटाकर गोशालाओं में रखने की मांग की

 

Chhatarpur News: नगर और ग्रामीण क्षेत्रों में आवारा मवेशियों के खुले में घूमने से आम लोगों को लगातार परेशानी हो रही है। आए दिन सड़क हादसे हो रहे हैं और इससे सुरक्षा का खतरा बढ़ रहा है। इस समस्या को लेकर स्थानीय ग्रामीणों और संगठन ने तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा, जिसमें सड़कों से मवेशियों को हटाकर उन्हें गोशालाओं में रखने और जिम्मेदार अधिकारियों और पशुपालकों पर सख्त कार्रवाई की मांग की गई।

ज्ञापन में बताया गया कि 31 जुलाई 2025 को जिला प्रशासन द्वारा स्पष्ट निर्देश दिए गए थे कि नगर और ग्रामीण क्षेत्रों में आवारा मवेशियों को सड़क से हटाकर गोशालाओं में रखा जाए और पशुपालकों पर जुर्माना लगाया जाए। लेकिन अब तक न तो मवेशियों को हटाया गया है और न ही किसी जिम्मेदार पर कोई कार्रवाई हुई है। परिणामस्वरूप सड़क पर दिन-रात मवेशियों का आवागमन जारी है और दुर्घटनाएं बढ़ रही हैं।

ज्ञापन में यह भी कहा गया कि ग्रामीण क्षेत्रों की गोशालाओं के लिए नियमित बजट आवंटित किया जाता है, लेकिन वह ज्यादातर कागजों तक ही सीमित रह जाता है और वास्तविक रूप से खर्च नहीं होता।

इस मौके पर संगठन के कई पदाधिकारी और स्थानीय कार्यकर्ता उपस्थित रहे। उन्होंने प्रशासन से आग्रह किया कि आवारा मवेशियों के कारण होने वाली समस्याओं को जल्द से जल्द दूर किया जाए और सुरक्षा सुनिश्चित की जाए।

ग्रामीणों की मांग है कि जिम्मेदार अधिकारियों को सतर्क किया जाए और आवारा मवेशियों को सही ढंग से गोशालाओं में रखा जाए, ताकि सड़क हादसों और अन्य परेशानियों से आमजन को राहत मिल सके।