पटेरिया नाले की कच्ची सड़क बनी परेशानी का कारण
Tikamgarh News: टीकमगढ़ जिले के मोहनगढ़ रोड पर गोर गांव के पास पटेरिया नाले की कच्ची सड़क की हालत काफी खराब हो चुकी है। बारिश के बाद यहां कीचड़ और फिसलन के कारण वाहन चालकों को रोजाना मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। बसें झटके खाते हुए निकल रही हैं, जबकि बाइक सवार अक्सर गिरकर घायल हो रहे हैं।
स्थानीय लोगों का कहना है कि बीते 15 दिनों में लगभग 20 बाइक सवार इस रास्ते पर फिसलकर चोटिल हो चुके हैं। पटेरिया बांध बनने के बाद से बायपास रोड की स्थिति लगातार बिगड़ रही है। पिछले 12 सालों से यहां पक्की सड़क या पुल का निर्माण नहीं हो सका है। लोग अब भी जान जोखिम में डालकर इस रास्ते से सफर कर रहे हैं।
कलेक्टर द्वारा पूर्व में जिले की खराब सड़कों की मरम्मत के निर्देश दिए गए थे, लेकिन इस स्थान पर कोई काम नहीं हुआ। ग्रामीणों ने जल्द से जल्द पक्की सड़क और पुल निर्माण की मांग की है ताकि आवागमन सुरक्षित हो सके।