Movie prime

छात्राओं को माहवारी स्वच्छता और साइबर सुरक्षा के लिए जागरूक किया

 

Tikamgarh News: लायंस क्लब टीकमगढ़ ने समाजसेवा और जन-जागरूकता के उद्देश्य से स्कूल की छात्राओं को माहवारी स्वच्छता और साइबर सुरक्षा के बारे में जानकारी दी। पिछले तीन वर्षों में क्लब के सदस्यों ने लगभग 10,000 सेनेटरी नैपकिन निशुल्क वितरित किए हैं।

शासकीय कन्या उच्च माध्यमिक विद्यालय में आयोजित कार्यक्रम में 250 से अधिक छात्राएं शामिल हुईं। स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. आभा सिंह ने छात्राओं को बताया कि माहवारी एक सामान्य प्रक्रिया है और इसमें किसी भी तरह की शर्मिंदगी की जरूरत नहीं है। उन्होंने कहा कि हमेशा नैपकिन साथ रखें और साफ-सफाई का ध्यान दें। छात्राओं ने इसके बाद अपने सवाल पूछे, जिनके उत्तर डॉ. सिंह ने सहज भाव से दिए।

क्लब अध्यक्ष लायन जिनेंद्र जैन ने बच्चियों को कहानी के माध्यम से जीवन में सीखने और असफलताओं से न हारने का संदेश दिया। उन्होंने कहा कि जीवन में बार-बार गिरकर उठना सफलता की कुंजी है।

कार्यक्रम में छात्राओं को साइबर क्राइम से बचाव के लिए भी जानकारी दी गई। उन्होंने बताया कि मोबाइल पर आए अंजान लिंक पर कभी क्लिक न करें और अपनी निजी जानकारी शेयर न करें। यह सावधानी साइबर ठगों से बचने का पहला कदम है।

कोषाध्यक्ष सीए अभी जैन ने शिक्षा के महत्व पर जोर दिया और कहा कि यही समाज में सम्मान और आत्मनिर्भरता की कुंजी है। कार्यक्रम में विद्यालय की प्राचार्य ने लायंस क्लब की सराहना की और कहा कि इस तरह की जानकारी घर या किताबों से आसानी से नहीं मिल पाती।

इस मौके पर क्लब के कई सदस्य भी मौजूद रहे। कार्यक्रम ने छात्राओं में माहवारी स्वच्छता और डिजिटल सुरक्षा के प्रति जागरूकता बढ़ाने में मदद की और उन्हें सतर्क और सुरक्षित रहने की सीख दी।