हाइवे पर खतरनाक गड्ढे: पहली बारिश में ही सड़क की पोल खुली
Damoh News: दमोह-कटंगी-जबलपुर मार्ग पर हाल ही में सड़क मरम्मत का कार्य किया गया था, लेकिन पहली बारिश ने ही उसकी गुणवत्ता पर सवाल खड़े कर दिए हैं। नोहटा नगर से गुजरने वाले इस राष्ट्रीय राजमार्ग पर जगह-जगह पुराने गड्ढे फिर से उभर आए हैं, जिससे सड़क की हालत बेहद खराब हो गई है।
सबसे ज्यादा खतरा नोहटा के पेट्रोल पंप के पास नजर आता है, जहां सड़क पर बड़े-बड़े गड्ढे बने हुए हैं। ये गड्ढे देखने में किसी स्वीमिंग पूल जैसे प्रतीत होते हैं और इनमें बारिश का पानी भरने से हादसे का खतरा और भी बढ़ गया है। वाहन चालकों को गड्ढों का अंदाजा नहीं लग पाता, जिससे अचानक झटका लगने या नियंत्रण खोने से दुर्घटनाएं हो सकती हैं।
स्थानीय लोगों का कहना है कि बारिश से पहले मरम्मत का कार्य जल्दबाजी में और बिना गुणवत्ता के किया गया था, इसलिए वह ज्यादा दिन नहीं टिक सका। अब जब ये गड्ढे खुल गए हैं, तो सड़क पर चलना खतरनाक हो गया है। दोपहिया वाहन चालकों और स्कूली बच्चों को खासतौर पर सावधानी बरतनी पड़ रही है।
अगर इन गड्ढों को समय रहते नहीं भरा गया, तो आने वाले दिनों में ये और चौड़े और गहरे हो सकते हैं, जिससे सड़क पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो सकती है और यातायात बाधित होगा। लोग मांग कर रहे हैं कि प्रशासन और संबंधित विभाग जल्द इस दिशा में कदम उठाएं, ताकि हादसों को रोका जा सके।