Movie prime

आलीपुरा बस स्टैंड से धसान नदी तक रास्ता कीचड़ से बेहाल

 

Chhatarpur News: आलीपुरा बस स्टैंड से धसान नदी की ओर जाने वाला मार्ग दलदल में बदल गया है। बरसात के कारण यहां इतना कीचड़ जमा हो गया है कि न तो वाहन निकल पा रहे हैं और न ही लोग पैदल चल पा रहे हैं। इस रास्ते से होकर गुजरने वाले किसानों और आम लोगों को रोजाना भारी परेशानी उठानी पड़ रही है।

यह रास्ता खेतों तक जाने का मुख्य मार्ग है। करीब 50 फीसदी किसान और ग्रामीण इसी से अपने खेत और घर तक पहुंचते हैं। सुबह-शाम उन्हें इसी दलदल से होकर गुजरना पड़ता है। बस स्टैंड से करीब एक किलोमीटर दूर धसान नदी है, जहां से लोग नाव के जरिए खकौरा, कुंवरपुरा और भानपुरा जाते हैं। इसके लिए यही मार्ग नजदीकी और एकमात्र विकल्प है।

रास्ता खराब होने से हर वक्त फिसलने और हादसों का खतरा बना रहता है। स्थानीय लोगों ने बताया कि बारिश में स्थिति और बिगड़ जाती है। कमल भदौरिया, पम्मा भदौरिया, विनोद राय, चिप्पू कुशवाहा, रामचरन कुशवाहा, पम्मू भदौरिया, मुत्रा भदौरिया, करारा वाले कुशवाहा और बाबूलाल अहिरवार समेत कई ग्रामीणों ने इस समस्या से निजात दिलाने की मांग की है।