Movie prime

ठेकेदार की लापरवाही से टूटे सड़क और पानी की समस्या ने वार्डवासियों की मुश्किलें बढ़ाईं

 

Shivpuri News: नगर के वार्ड क्रमांक 2, 3 और 4 में ठेकेदार की लापरवाही और अनियंत्रित निर्माण कार्य से स्थानीय लोगों की परेशानियां बढ़ गई हैं। रविवार की रात अचानक पानी पाइपलाइन बिछाने का काम शुरू किया गया, जिसके कारण सड़कों को खोदा गया और कई घरों के सामने बने चबूतरे टूट गए। टूटे खंडे वहीं बिखरे छोड़ दिए गए, जिससे लोगों के घरों से निकलना मुश्किल हो गया।

वार्ड क्रमांक 2 की साई की तकिया वाली गली पिछले एक महीने से खोदी पड़ी है। गली में पानी भर गया है, जिससे लोग गंदे पानी में निकलने को मजबूर हैं। वार्ड क्रमांक 4 की चंद दरवाजा वाली सड़क भी खोदी गई है, जिससे स्थानीय लोगों को रोजमर्रा की गतिविधियों में कठिनाई हो रही है। वार्ड क्रमांक 3 के नाला मोहल्ला की सड़क खोदी होने के कारण बच्चों का स्कूल जाना भी जोखिम भरा हो गया है। कई बार बच्चे गिरकर घायल हो गए हैं। स्थानीय निवासियों ने नगर परिषद से तुरंत कार्रवाई की मांग की है।

वासी चाहते हैं कि खोदी गई सड़कों को सही तरीके से भरने, गंदे पानी के निकास की व्यवस्था करने और टूटे चबूतरों को दुरुस्त करने का काम तुरंत किया जाए। इसके साथ ही भविष्य में ऐसी लापरवाही रोकने के लिए ठेकेदारों और अधिकारियों पर निगरानी बढ़ाई जाए।

स्थानीय लोगों की नाराजगी यह दर्शाती है कि नगर परिषद और संबंधित विभाग की लापरवाही ने लोगों की सुरक्षा और सुविधा को खतरे में डाल दिया है। वार्डवासियों का कहना है कि अगर जल्द सुधार नहीं हुआ तो त्योहार और रोजमर्रा की जिंदगी दोनों प्रभावित होंगी।

वार्ड क्रमांक 4 के निवासी बाबू खान ने बताया कि घरों के सामने नालियों का पानी फैल गया है, जिससे बीमारियों का डर बढ़ गया है। महिलाएं और बच्चे सबसे ज्यादा प्रभावित हैं, क्योंकि गलियों में खड़े पानी और टूटे पत्थरों के कारण गिरने का खतरा बना हुआ है। वार्ड क्रमांक 2 की महिला निवासी रानी ने कहा कि बच्चों को स्कूल भेजना मुश्किल हो गया है। वहीं, अमन जैन ने बताया कि अग्रसेन जयंती के मौके पर गली में निकलना बहुत कठिन था।

नगर परिषद के सीएमओ गोपाल गुप्ता ने आश्वासन दिया कि जहां-जहां खुदाई की गई है, उन रास्तों को उसी समय सही कराया जाएगा। उन्होंने कहा कि लोगों द्वारा बताए गए खंडों को सुबह ही दुरुस्त करा दिया जाएगा।