पुलिस ने मानव श्रृंखला बनाकर लोगों को नशे से दूर रहने का संदेश दिया
Chhatarpur News: छतरपुर के बाबूराम चतुर्वेदी स्टेडियम में "नशे से दूरी है जरूरी" अभियान के तहत रविवार शाम मानव श्रृंखला बनाकर लोगों को नशामुक्ति का संदेश दिया गया। इस आयोजन का उद्देश्य आम नागरिकों को नशे के दुष्परिणामों से अवगत कराना और युवाओं को नशे से दूर रहने के लिए प्रेरित करना था।
कार्यक्रम का आयोजन सिविल लाइन थाना प्रभारी निरीक्षक वाल्मीकि चौबे के निर्देशन में हुआ, जिसमें छात्र-छात्राएं, खिलाड़ी, पुलिसकर्मी और मिलिट्री व पैरामिलिट्री की तैयारी कर रहे युवा शामिल हुए। सभी ने नशा से दूर रहने और समाज में जागरूकता फैलाने की शपथ ली।
पुलिस मुख्यालय के निर्देश पर यह जनजागरूकता अभियान 15 जुलाई से 30 जुलाई तक चलाया जा रहा है। जिले के सभी थाना और चौकी क्षेत्रों में रैलियों, शैक्षणिक संस्थानों में विज़िट, जनसंवाद कार्यक्रमों और क्षेत्रीय भ्रमण के माध्यम से लोगों को नशे से दूर रहने के लिए प्रेरित किया जा रहा है।साथ ही सोशल मीडिया, वीडियो, पोस्टर, बैनर और पंपलेट के ज़रिए प्रचार-प्रसार किया जा रहा है।
लोक परिवहन जैसे बसों, ऑटो और ई-रिक्शा में भी हेल्पलाइन नंबर और नशे से होने वाले नुकसान की जानकारी वाले पंपलेट लगाए गए हैं।इस अभियान का उद्देश्य समाज में सकारात्मक माहौल बनाना और विशेषकर युवाओं को नशे से बचाना है ताकि एक स्वस्थ और सुरक्षित समाज का निर्माण हो सके।