बारिश में बह गई पाइप लाइन, छतरपुर शहर में पांच दिन से जलसंकट, अभी दो दिन और इंतजार
Chhatarpur News: बीते शुक्रवार और शनिवार को छतरपुर जिले में तेज बारिश के चलते पचेर घाट की पाइप लाइन बह गई, जिससे पूरे शहर की जल सप्लाई बंद है। शुक्रवार को 82.6 मिमी और शनिवार को 110.4 मिमी बारिश हुई थी। धसान नदी से फिल्टर प्लांट तक बिछाई गई लाइन के 10-10 फीट के 6 पाइप बह गए हैं। इसके साथ ही सीसी रोड और तीन पुलिए भी क्षतिग्रस्त हो गई हैं।
शहर में रोजाना 45 हजार घरों में पानी की सप्लाई होती है, जिसमें 80% पानी पचेर घाट से और 20% बूढ़ा बांध से आता है। लेकिन बारिश के कारण बूढ़ा बांध में लगी 11 हजार केवी की बिजली लाइन में फॉल्ट आ गया, जिससे वहां से भी सप्लाई बंद हो गई है।
नगर पालिका और बिजली विभाग की टीम मरम्मत का काम कर रही है, लेकिन अधिकारियों का कहना है कि अगर मौसम साफ रहा तो दो दिन में काम पूरा हो जाएगा। तब जाकर शहर में फिर से पानी की सप्लाई शुरू की जा सकेगी।बूढ़ा बांध के अंदर पानी बढ़ने से लाइन की मरम्मत संभव नहीं है, इसलिए बाहर से नई लाइन बिछाई जा रही है।
जब तक यह काम पूरा नहीं होगा, तब तक जल आपूर्ति ठप रहेगी। फिलहाल नगर पालिका ने नागरिकों से सहयोग की अपील की है और भरोसा दिलाया है कि जैसे ही काम पूरा होगा, सप्लाई फिर से शुरू कर दी जाएगी।