अंबाड़ा में पंचायत करवा रही मेन रोड का सीसी रोड निर्माण
Sep 21, 2025, 19:40 IST
Burhanpur News: फोफनार अंबाड़ा में ग्राम पंचायत द्वारा मेन रोड तक सीसी रोड का निर्माण कराया जा रहा है। इससे ग्रामीणों की आवाजाही आसान होगी। लंबे समय से रोड खराब होने के कारण लोगों को आवागमन में काफी दिक्कतें हो रही थीं। अब इस रोड के बनने से सभी को आवाजाही में सुविधा मिलेगी।
15वें क्त्ति आयोग के तहत इस रोड का निर्माण किया जा रहा है। ग्राम पंचायत ने लाखों रुपए की लागत से यह काम शुरू किया है। पांडू कास्डेकर ने बताया कि सालभर से रोड की स्थिति काफी खराब थी, इसलिए इसे बनाने की आवश्यकता महसूस की गई। पंचायत सचिव और सहायक सचिव ने बताया कि ग्रामीणों की मांग के अनुरूप अब यह सड़क बनाई जा रही है।
इससे न केवल रोजमर्रा की आवाजाही सुगम होगी, बल्कि ग्रामीण क्षेत्र का विकास भी प्रभावित होगा।