Movie prime

बस्ती की खुली नाली बनी लोगों की मुसीबत, दो साल बाद भी नहीं हुई ढंकने की व्यवस्था

 

Chhatarpur News: ढिगपुरा पंचायत में दो साल पहले करीब 10 लाख की लागत से 200 मीटर लंबी नाली का निर्माण किया गया था। यह नाली माध्यमिक स्कूल से बस्ती तक पानी निकासी के लिए बनाई गई थी। योजना के अनुसार नाली को ढंका जाना था, लेकिन निर्माण के बाद इसे खुला ही छोड़ दिया गया। अब यह नाली लोगों के लिए परेशानी का कारण बन गई है।

ग्रामीणों का कहना है कि नाली के निर्माण में ढक्कन लगाने की बात एस्टीमेट में थी, लेकिन उसे नजरअंदाज कर दिया गया। कई लोग नाली में गिरकर चोटिल हो चुके हैं। कुछ लोगों ने अपने दरवाजे के सामने नाली को खुद के खर्च से ढंकवा लिया है, लेकिन बाकी हिस्सों को लेकर समस्या जस की तस बनी हुई है।

स्थानीय लोगों के अनुसार, नाली के ढक्कन के लिए निकाली गई राशि पंचायत सचिव ने निकाल ली, लेकिन काम अधूरा है। इस रास्ते से कई गांवों के लोग आते-जाते हैं, जिससे आए दिन जाम की स्थिति बनती है। नाली में ढलान न होने से कई जगह गंदा पानी जमा हो जाता है, जिससे दुर्गंध और मच्छरों का प्रकोप फैल रहा है।

लोगों ने यह भी बताया कि नाली बनी दो साल हो गए हैं, लेकिन आज तक एक बार भी सफाई नहीं कराई गई। पंचायत की लापरवाही के कारण ग्रामीणों को रोजमर्रा की परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।