Movie prime

वायरल मरीजों की संख्या बढ़ी, बच्चों के लिए लंबी कतारें

 

Chhatarpur News: मौसम साफ होने के बाद जिला अस्पताल में आने वाले मरीजों की संख्या काफी बढ़ गई है। अब प्रतिदिन 1100 से 1800 तक मरीज अस्पताल पहुंच रहे हैं। इनमें सबसे अधिक मरीज वायरल संक्रमण से प्रभावित हैं।

बच्चा वार्ड में भर्ती होने वाले मरीजों की संख्या बढ़कर 150 से अधिक हो गई है, जबकि इस वार्ड की क्षमता केवल 40 है। ऐसे में बच्चों का इलाज करने में भी कठिनाई हो रही है।

अस्पताल में भीड़ बढ़ने के कारण सुबह और शाम के समय परिजन लंबी कतार में खड़े होकर बच्चों को इंजेक्शन लगवाने को मजबूर हैं। डॉक्टरों और स्टाफ के अनुसार, यह स्थिति अस्पताल की क्षमता से अधिक है और मरीजों की देखभाल में परेशानी उत्पन्न कर रही है।

इस बढ़ती भीड़ के बीच अस्पताल प्रशासन ने कहा है कि मरीजों को जल्द से जल्द सुविधाएं देने के प्रयास किए जा रहे हैं। साथ ही परिवारों से अपील की गई है कि वे कतार में धैर्य रखें और बच्चों के इलाज के दौरान सावधानी बरतें।

हालांकि, वायरल मामलों में वृद्धि के कारण आने वाले दिनों में अस्पताल में भीड़ और बढ़ने की संभावना है।