गर्मियों में पानी की सुविधा के लिए नगर पालिका की नई योजना
Badwani News: शहर में लंबे समय से पुरानी पानी की टंकियों और पाइपलाइन के जरिए सप्लाई की जा रही थी, जिससे गर्मियों के दिनों में पानी की कमी और जलसंकट की समस्या रहती थी। इस समस्या को देखते हुए नगर पालिका ने चार नए पानी की टंकियों का निर्माण करने और इंटेकवेल से फिल्टर प्लांट तक नई पाइपलाइन डालने का निर्णय लिया है।
नगर पालिका के अधिकारियों ने बताया कि अमृत योजना 2.0 के तहत कुल 16.3 करोड़ रुपए की लागत से चार ओवरहेड टंकियों का निर्माण और नई पाइपलाइन डालने का काम किया जाएगा। टंकियों का निर्माण तब शुरू होगा जब राजस्व विभाग से जमीन की स्वीकृति मिल जाएगी। आगामी गर्मियों में शहरवासियों को पानी सप्लाई में सुविधा मिलने की उम्मीद है।
निर्माण होने वाली चार टंकियों में दो टंकियाँ 1350 किलोलीटर की, एक 1300 किलोलीटर की और एक 1500 किलोलीटर की होगी। टंकियों के लिए स्थानों का चयन भी कर लिया गया है – आशाग्राम रोड, ट्रेचिंग ग्राउंड, वृंदावन कॉलोनी और चौथी टंकी चुनाभट्टी या चीकू गार्डन में बनेगी।
वर्तमान में शहर में पानी का सप्लाई डिपो, पीएचई, दशहरा मैदान, न्यू हाउसिंग बोर्ड, कलेक्टर कार्यालय और मधुबन कॉलोनी स्थित टंकियों के माध्यम से किया जाता है। पानी फिल्टर प्लांट से टंकियों में भरकर नगर के 10 हजार जल कनेक्शन वाले परिवारों तक पहुंचाया जाता है।
पुरानी पाइपलाइन का डायामीटर लगभग 350 एमएम था। नई पाइपलाइन करीब दो किलोमीटर लंबी होगी और 500 एमएम की होगी। इससे पानी फिल्टर प्लांट तक अधिक फोर्स के साथ पहुंचेगा और टंकियाँ जल्दी भर पाएंगी। इसके साथ ही पुराने मोटर पंपों की क्षमता भी बढ़ाई जाएगी ताकि बार-बार खराब होने की समस्या से निजात मिले।
शहर में प्रतिदिन लगभग 20 लाख लीटर पानी सप्लाई किया जाता है। नई टंकियों और पाइपलाइन के निर्माण के बाद यह सप्लाई और भी सुचारु और निर्बाध होगी।
इस पहल से नगरवासियों को गर्मियों में जलसंकट से राहत मिलेगी और पूरे शहर में पर्याप्त पानी की उपलब्धता सुनिश्चित होगी।