मप्र सरकार ने जारी की 15,065 किसानों के खाते में 14 करोड़ की राशि, किसानों के खाते में दूसरे दिन भी नहीं पहुंची सोयाबीन राहत राशि
MP News: जिले में अतिवृष्टि और येलो मोजेक से सोयाबीन की फसल को भारी नुकसान हुआ है। भरपाई के लिए सीएम डॉ. यादव ने जिले के 15,065 किसानों के खातों में 14 करोड़ 24 लाख 22 हजार 10 रुपए की राशि अंतरित की। यह राशि शुक्रवार को अंतरित की गई थी, लेकिन अगले दिन शनिवार को भी किसानों के अकाउंट में नहीं पहुंची।
किसानों ने राशि के लिए जब पटवारी और कृषि विभाग में जानकारी जुटाई तो पता चला कि ट्रेजरी में बिल लगेंगे, जिससे सोमवार को यह राशि मिलेगी। यानी सिंगल क्लिक के बावजूद किसानों को इंतजार करना पड़ेगा। जिले के दो लाख से ज्यादा किसानों को 213 करोड़ रुपए का भुगतान होना है।
सीएम ने जिनसे की थी बात, उनके खाते में भी नहीं आया अब तक एक रुपया
मप्र में मुआवजा राशि डालने के दौरान सीएम डॉ. मोहन यादव ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए सैलाना के करिया गांव के किसान प्रहलाद पाटीदार और सेजावता के चरणसिंह पंवार से बात की थी। इनके अकाउंट में भी एक रुपया नहीं आया है। सेजावता के किसान पंवार ने बताया कि तीन बीघा में नुकसान हुआ है। लिस्ट में नाम आया है, लेकिन राशि अब तक अकाउंट में नहीं आई है। पूछने पर बताया गया कि सोमवार तक राशि आ जाएगी। करिया के पाटीदार ने बताया कि मां की 9 बीघा और मेरी 20 बीघा सोयाबीन की फसल को नुकसान हुआ है, लेकिन अब तक अकाउंट में राशि नहीं आई है।
जल्द ही अकाउंट में राशि पहुंचेगी
भू-अभिलेख अधीक्षक अखिलेश मालवीय ने बताया कि कार्यक्रम अभी कल ही हुआ है। किसानों के अकाउंट में राशि अंतरित करने की प्रक्रिया चल रही है। जल्द ही सभी किसानों के अकाउंट में राशि पहुंच जाएगी।