तैयार हो गया पीथमपुर इकोनामिक कॉरिडोर का लेआउट, ऐसा दिखेगा 19.60km का कॉरिडोर, देखें
MP NEWS: भोपाल प्रदेश में औद्योगिक और वाणिज्यिक गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिए प्रस्तावित इंदौर पीथमपुर इकोनामिक कॉरिडोर के लिए एमपी इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट कॉरपोरेशन के द्वारा फाइनल लेआउट तैयार कर लिया गया है। आपको बता दे कि इसमें कमर्शियल इंडस्ट्रियल के साथ-साथ आवासीय और मिक्स लैंड यूज़ का प्रावधान भी हुआ है।
आपको बता दे की सबसे ज्यादा कमर्शल गतिविधियों के लिए जमीन आरक्षित किया गया है। कमर्शल गतिविधियों के लिए 35% औद्योगिक गतिविधियों के लिए 0.90 परसेंट जमीन आरक्षित किया गया है। यहां प्रदूषण फैलाने वाले उद्योग स्थापित नहीं किए जाएंगे बल्कि केवल ग्रीन उद्योग संचालित होंगे। पर्यावरण की दृष्टि से ग्रीनरी पार्क आदि के लिए भी 5.73 परसेंट क्षेत्र रखा गया है। पीतमपुर का पर्यावरण काफी प्रदूषित है यही वजह है कि यहां पर फ्रेंडली कॉरिडोर बन रहा है।
यह कॉरिडोर 19.60 किलोमीटर का होगा। इसके लिए जमीन की पुलिंग शुरू कर दी गई है और अभी तक 250 एकड़ से अधिक जमीन के सहमति पत्र पर एमपीआईडीसी के साथ पहुंचे हैं। अधिकारियों ने बताया कि इस कॉरिडोर में हर तरह की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी। लोग अपना भी उद्योग और व्यापार यही कर पाएंगे इसके लिए बाहर नहीं जाना होगा।
यहां पार्क गार्डन सिटी फॉरेस्ट रीजनल पार्क स्टेडियम प्लेग्राउंड वॉटर फ्रंट आदि भी विकसित किए जाएंगे। यहां व्यापारिक गतिविधि के साथ-साथ पर्यावरण सुरक्षा पर भी विशेष ध्यान दिया जाएगा ताकि यहां की हवा किसी भी तरह से प्रदूषित न हो पाए।
कॉरीडोर में एफॉर्डेबल हाउसिंग के लिए लगभग 9 हेक्टयर जमीन तय की गई है। इससे यहां पर सस्ते आवास बनाए जा सकेंगे। इससे यहां काम करने वाले कर्मचारी आसानी से यहीं पर रह सकेंगे। उनके लिए यहां अस्पताल और स्कूल के साथ कम्युनिटी सुविधाएं भी होंगी।
ले-आउट में यहां पर फायर स्टेशन, पुलिस स्टेशन, जरूरी सामान की दुकानों के साथ श्रमिक कल्याण केन्द्र की भी व्यवस्था की गई है। इससे श्रमिकों को यहीं पर विभिन्न शासकीय योजनाओं का लाभ मिलने के साथ अन्य सुविधाएं मिल सकेंगी।