Movie prime

MP में फलों का राजा आम हुआ सस्ता, आवक अधिक होने से दाम गिरे

MP में फलों का राजा आम हुआ सस्ता, आवक अधिक होने से दाम गिरे
 

MP News: मध्य प्रदेश राज्य में फलों का राजा कहे जाने वाले आम के दाम में पिछले साल के मुकाबले अभी कुछ कमी है। पिछले साल अप्रैल में इस समय जो बादाम आम 100 से 120 रुपए किलो में बिक रहा था, वह अब 70 से 80 रुपए किलो में आसानी से मिल रहा है। तोतापरी 70 से 90 रुपए था, वह 60 से 70 रुपए किलो बिक रहा है। पिछले साल सबसे ज्यादा महंगा हापुस 350 से 400 रुपए किलो में था। वह इस समय 250 से
300 रुपए किलो में मिल रहा है। जानकार भाव में कमी के पीछे अच्छी आवक होना बता रहे हैं।

गर्मी के साथ ही फलों के राजा आम की मांग बढ़ जाती है। फिलहाल मांग इतनी अधिक नहीं है। बाजार में तीन-चार प्रकार के आम ही आ रहे हैं। इसमें भी सबसे कम भाव कलमी/तोतापरी और सिंदूरी (लालपट्टा) आम के हैं जो 60 से 80 रुपए किलो बिक रहा है। 

पिछले साल मांग के मुकाबले आवक कम होने पर आम काफी महंगा होकर खास बना हुआ था। फल-सब्जी मंडी में इस समय बादाम 70 से 80 रुपए प्रतिकिलो में मिल रहा है। इससे हल्की क्वालिटी का बादाम 40 से 60 रुपए किलो में भी
आसानी से मिल जाएगा। तोतापरी 60 से 70 रुपए, सिंदूरी (लालपट्टा) 60 से 80 रुपए किलो में मिल रहा है।

फल व्यापारी कुलदीप चौरसिया, रानू भाई के अनुसार इस साल गर्मी ने देर से दस्तक दी है और अभी-भी ऐसी गर्मी नहीं पड़ रही है। जैसी पिछले सालों में अप्रैल में शुरू हो जाती थी। फिलहाल बेंगलुरू, केरल सहित अन्य जगह से ज्यादा आम आ रहे हैं। इस साल अब तक आम की आवक मांग के अनुरूप ठीक रही, जिससे भाव ज्यादा नहीं बढ़े। हालांकि शुरू में भाव कुछ ज्यादा थे लेकिन गर्मी कम होने के साथ अन्य फलों की भी आवक होने के कारण भाव कम हो गए।

मध्य प्रदेश में आते हैं कई शहरों से आम

थोक-खेरची व्यापारी अशफाक कुरैशी, कालू सिंधी ने बताया कि शहर में हैदराबाद, केरल, उप्र, महाराष्ट्र और गुजरात से आम आते हैं। सीजन शुरू होने के साथ आम की आवक शुरू हो गई थी और ज्यादातर आम बेंगलुरू, केरल, गुजरात व हैदराबाद से आ रहे हैं। इसमें यूपी से दशहरी, लंगड़ा किस्म के आम तो

जूनागढ़-गुजरात केसर आम की आवक होती है। फिलहाल लंगड़ा, नीलम, दशहरी किस्म के आम नहीं आ रहे हैं। यदि किसी के पास है तो वह केवल ऑर्डर पर ही मंगा रहा है। इनकी आवक अगले माह तक शुरू होगी। दूसरी तरफ देसी अर्थात नीमच जिले व आसपास से आम की आवक तो शुरू हो गई है लेकिन कुछ खट्टे होने से शौकीन ही खरीद रहे हैं। अगले माह इनकी भी आवक अच्छी रहेगी जिससे भाव में तेजी नहीं रहेगी।