डीआईजी-एसपी और अधिकारियों की पहल से शहर में हरियाली बढ़ी
Chhatarpur News: शहर के पर्यावरण को बेहतर बनाने और स्वच्छ वायु सुनिश्चित करने के लिए जिले के अधिकारी, समाजसेवी और स्थानीय लोग लगातार प्रयास कर रहे हैं। इसी कड़ी में शहर के प्रमुख स्थानों पर खाली जमीनों को हरियाली से सजाया जा रहा है।
कलेक्ट्रेट परिसर की 50 बाय 550 फीट खाली जमीन में तीन साल पहले तत्कालीन कलेक्टर की पहल पर कर्मचारियों ने फूलदार, फलदार और शो वाले पौधे लगाकर पार्क तैयार किया।
इसकी नियमित देखभाल से अब यह 27,500 वर्ग फीट का क्षेत्र हरा-भरा हो चुका है। परिसर में भगवान शंकर का मंदिर भी बनाया गया है, जहां समय-समय पर आयोजन होते रहते हैं। यह पार्क कलेक्ट्रेट आने वालों को छांव और शुद्ध वायु प्रदान करता है।
इसी तरह, शहर के सागर रोड पर डीआईजी और एसपी के बंगले के बाहर पांच साल पहले पौधरोपण कराकर जमीन को सजाया गया। कर्मचारियों की देखरेख में यहां लगे पौधे अब 15 से 20 फीट ऊंचे हो गए हैं, जिससे जवाहर रोड भी हरा-भरा दिखने लगा है।
वन विभाग के डीएफओ और डीआईजी ने भी अपने कार्यालय परिसर में पौधरोपण कर हरियाली बढ़ाई है। साथ ही जिला न्यायाधीश के बंगले के बाहर भी खाली जमीन को पौधरोपण कर सजाया गया है। इन पहलों से शहर की सूरत बदल रही है और लोगों को साफ वातावरण मिल रहा है।