MP के इस रहस्यमई कुंड में नहाने से पूरी हो जाती है अधूरी प्रेम कहानी, बड़ी संख्या में यहां आते हैं प्रेमी जोड़े
Bhadaiya Kund: मध्य प्रदेश को देश का दिल कहा जाता है। यहां एक से बढ़कर एक चमत्कारी मंदिर और टूरिस्ट पैलेस मौजूद है। आपको जानकर हैरानी होगी कि मध्यप्रदेश में एक ऐसा झरना भी है जहां नहाने से अधूरी प्रेम कहानी पूरी हो जाती है। कुंड में गर्लफ्रेंड बॉयफ्रेंड के साथ-साथ पति-पत्नी भी स्नान करते है। माना जाता है कि यहां स्नान करने से पति-पत्नी के बीच कभी विवाद नहीं होता। तो आइये जानते हैं इस कुंड के बारे में विस्तार से...
मध्य प्रदेश के शिवपुरी में है यह चमत्कारिक कुंड
प्रेमी जोड़ों के बीच प्यार बढ़ाने वाला यह कुंड मध्य प्रदेश के शिवपुरी जिले में स्थित है जिसे भदैया कुंड के नाम से भी जाना जाता है। लोगों का कहना है कि इस कुंड में नहाने से अधूरी प्रेम कहानी पूरी होती है।
जानिए क्या है इसकी खासियत
मध्य प्रदेश के शिवपुरी में स्थित इस भदैया कुंड में चट्टानों के बीच से पानी आता है। कहा जाता है कि यह अपनी बेहद चमत्कारी होता है और इस पानी में जो भी नहाता है उसका शादीशुदा जीवन खुशहाली पूर्वक बीतता है। एक बार अगर कोई इसमें नहा ले तो उसके प्रेम विवाह में कोई दिक्कत नहीं आती।
स्थानीय लोगों का कहना है कि कुंड में अगर कपल साथ में नहा ले तो उनके बीच कभी मतभेद नहीं होता। बड़े पैमाने पर इस कुंड में नहाने के लिए पति-पत्नी और कपल आते हैं।
खास बात यह है कि इस कुंड में केवल बरसात के महीने में ही पानी आता है बाकी समय यहां सूखा रहता है। बरसात के समय यहां बेहद भीड़ देखने को मिलती है। विदेश में भी यहां के पानी का सप्लाई किया जाता है।
जानिए क्या है इस कुंड के पीछे की कहानी
ऐसी मान्यता है कि इस कुंड में कभी दो प्रेमी जोड़ों ने अपने लव लाइफ से तंग आकर तब किया था उसके बाद उन्होंने वरदान मांगा था कि जो प्रेमी जोड़ा इस कुंड में स्नान करें उसके लव लाइफ में कोई परेशानी ना आए। तब से ऐसी मान्यता चली आ रही है कि जो भी कपल यहां स्नान करता है उसका लव लाइफ सफल होता है।