करोड़ो की लागत से MP के इस शहर में बनेगा पहला हाईटेक स्नेक पार्क, यहां दिखेंगे दुनिया भर के अजीबोगरीब सांप
Snake park in MP : मध्य प्रदेश में स्नेक पार्क बनने वाला है। स्पार्क में सरीसृप की जानकारी मिलेगी इसके साथ ही यहां आने वाले पर्यटक किंग कोबरा मगरमच्छ छिपकली और अन्य सरीश्रृंप बेहद नजदीक से देख पाएंगे। बाबा महाकाल की नगरी उज्जैन में एक हाईटेक पार्क बनने वाला है जिसे स्नेक पार्क के नाम से जाना जाएगा।
बसंत विहार के अत्यधिक सरीसृप पार्क सह आधुनिक शिक्षा और व्याख्या केंद्र के लिए टेंडर जारी किया गया है। यहां अलग-अलग तरह के सांप देखने को मिलेंगे।
इस स्नेक पार्क में आपको किंग कोबरा के अलावा ऐसी प्रजाति के सांप देखने को मिलेंगे जो विदेशों में पाए जाते हैं। सर्प अनुसंधान संगठन के डायरेक्टर मुकेश इंगले ने जानकारी दिया कि यहां अत्यधिक सरीसृप पार्क अनुसंधान शिक्षा एवं व्याख्या केंद्र विकसित होना है जिसके लिए टेंडर का काम शुरू कर दिया गया है।
पर्यटकों को देखने को मिलेगा अलग-अलग तरह का सांप
यहां आने वाले पर्यटक अलग-अलग तरह के सांप देख पाएंगे जो केवल विदेश में ही देखने को मिलते हैं। यहां आने पर अलग-अलग सांपों के बारे में जानकारी अभी दी जाएगी इसके साथ ही साथ अलग-अलग प्रजाति की छिपकली दिखाई जाएगी। इसके लिए जल्द ही कार्य शुरू होगा।
यह स्नेक पार्क जितना हाईटेक होगा उतना ही अनोखा होगा। इस पार्क में आने वाले पर्यटकों को अलग-अलग प्रजाति के मगरमच्छ देखने का मौका भी मिलेगा वही किंग कोबरा का अलग-अलग प्रजाति भी देखने को मिलेगा। करोड़ों रुपए खर्च कर इस स्नेक पार्क का निर्माण किया जाएगा।
ऐसा होगा स्नेक पार्क
1.20 हेक्टेयर में 3.37 करोड़ रुपए से बनेगा पार्क
15 माह में शहर में तैयार होगा स्नेक पार्क
20 प्रजातियों के सांप यहां रहेंगे
इनमें किंग कोबरा, मगरमच्छ, घड़ियाल, छिपकली, कछुआ भी।