Movie prime

भोपाल मेट्रो का फाइनल डेट आया सामने, अक्टूबर से शुरू होगा मेट्रो का सफर, इतना होगा किराया

 

राजधानी भोपाल में मेट्रो सेवा की शुरुआत अक्टूबर के महीने में होने वाली है। संभावना है कि मेट्रो का उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे। सूत्रों की माने तो प्रधानमंत्री खुद भोपाल आकर मेट्रो को हरी झंडी दिखाएंगे।

 

24 सितंबर को मेट्रो सेफ्टी की जांच करने के लिए कमिश्नर मेट्रो रेल सेफ्टी की टीम भोपाल पहुंचेगी और यहां 25 और 26 सितंबर को विभिन्न चरणों में निरीक्षण करेगी। कार्यक्रम तय होते ही अधिकारी व्यवस्थाओं को अंतिम रूप देने में जुट गए हैं और इसके लिए जल्द ही अधिकारियों की टीम आएगी।

 

 कितना होगा मेट्रो का किराया

 मेट्रो के किराए को लेकर भी चर्चा की गई है।अधिकारियों से मिली जानकारी के अनुसार शुरुआती 7 दिनों तक यात्रियों को मुफ्त यात्रा का अवसर मिलेगा इसके बाद 3 महीने तक मेट्रो के किराए में 75% 50% और 25। छूट समाप्त होने के बाद यात्रा की शुरुआत के लिए आपको ₹20 का किराया देना होगा वही अधिकतम किराया ₹80 तक होगा । मोबाइल मेट्रो में भी इंदौर के जैसा ही नियम लागू किया जाएगा।

 आपको बता दे की भोपाल की ऑरेंज लाइन के पहले चरण में मेट्रो सुभाष नगर संयंत्र तक लगभग 6 किलोमीटर की दूरी तय करेगी वहीं दूसरे चरण में सुभाष नगर से करोड़ तक सफर तय करेगी। आपको बता दे कि यह काम अगले 2 से 3 साल में पूरा होने की उम्मीद है।

 भोपाल मेट्रो का जो भी बच्चा काम है उसे 15 दिन में पूरा करने का आदेश जारी किया गया है ताकि भोपाल मेट्रो का उद्घाटन सही समय पर किया जा सके। भोपाल मेट्रो की तैयारी आज तेजी से की जा रही है जल्द से जल्द भोपाल मेट्रो का उद्घाटन हो जाएगा और मेट्रो से लोग आसानी से सफर भी कर पाएंगे। सूत्रों की मान्यता प्रधानमंत्री खुद भोपाल आएंगे और मेट्रो का उद्घाटन करेंगे हालांकि इस पर कोई ऑफिशल स्टेटमेंट अभी तक सामने नहीं आया है।।