Movie prime

एमपी के 27990 गांवो की बदलेगी किस्मत, मोहन सरकार ने शुरू की तैयारी, मिलेंगी ये सुविधाएं

 

Madhya Pradesh news: मध्य प्रदेश में जल जीवन मिशन के अंतर्गत एकल नल जल योजनाओं के मेंटेनेंस का काम अब लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी के द्वारा जल्द ही किया जाएगा। इन काम में सालाना 1200 करोड रुपए तक का खर्च आएगा जिसको लेकर अधिकारियों के द्वारा पूरा खाका तैयार कर लिया गया है। विभागीय सूत्रों के अनुसार इस प्रस्ताव को आगामी कैबिनेट बैठक में पेश करने की तैयारी भी की गई है और कैबिनेट से जैसे ही इसको मंजूरी मिलेगी उसके बाद टेंडर की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी।

 आपको बता दे कि  एकल नल जल योजना उन गांव के लिए है जहां छोटे जल स्रोत है और जहां स्थानीय स्तर पर पानी की आपूर्ति होती है। सरकार के द्वारा ऐसे 27990 गांव के लिए एकल नल जल योजनाओं को स्वीकृति दे दी गई है। 20000 करोड रुपए खर्च कर गांव गांव तक पेय जल की व्यवस्था पहुंचाई जाएगी।

 आपको बता दे की एकल नल जल योजनाओं के संचालन एवं साधारण की जिम्मेदारी पिछले कई महीनो से पेच फंसा हुआ था। हालांकि अब इन सभी परेशानियों से छुटकारा मिल गया है। अब इसका काम जल्द से जल्द पूरा किया जाएगा इसलिए इस काम को तेजी से किया जा रहा है।

2027 तक प्रदेश में काम पूरा करने का लक्ष्य

जल जीवन मिशन के एकल नल जल योजना पर करीब 20 हजार करोड़ रुपए खर्च किए जा रहे है। ताकि गांवों में आने वाले सालों में सुगम रूप से पानी की सप्लाई हो सके। लेकिन मेटेंनेस की जिम्मेदारी तय नहीं होने से यह योजना खटाई में पड़ सकती थी। इसलिए सरकार द्वारा इस मामले को प्राथमिकता पर लेते हुए जिम्मेदारी तय की गई है। बता दें प्रदेश में जल जीवन मिशन का काम पूरा करने का लक्ष्य मार्च 2027 तक का रखा गया है। आपको बता दे इस काम को पूरा कर लेने से सभी गांव के लोगों को पेय जल की सुविधा मिलने लगेगी।