एमपी के इस रेलवे स्टेशन की बदलेगी सूरत, 60 करोड़ का प्रस्ताव रेलवे मंत्रालय को भेजा
अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत नर्मदापुरम रेलवे स्टेशन के विकास का दूसरा चरण जल्द ही शुरू होने जा रहा है। 60 करोड़ रुपए की लागत का यह प्रस्ताव रेलवे मंत्रालय को भेजा गया है, जिसके तहत ग्वालटोली की ओर स्थित प्लेटफॉर्म क्रमांक-1 और पुराने स्टेशन भवन को नया स्वरूप दिया जाएगा।
पहले अमृत योजना के पहले चरण में प्लेटफॉर्म क्रमांक-2 का 16 करोड़ रुपए की लागत से कायाकल्प किया गया है, जिसका 22 मई को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वर्चुअल लोकार्पण करेंगे।
जल्द काम शुरू होगा
पश्चिम मध्य रेल, भोपाल सीआईओ डब्ल्यू हरिसिंह अहिरवार ने बताया कि अमृत योजना फेस 2 के तहत प्लेटफॉर्म 1 के विकास और तीसरे प्लेटफॉर्म के निर्माण के लिए 60 करोड़ का प्रस्ताव भेजा गया है। जल्द ही सर्वे और डिजाइन का काम शुरू होगा।
डिजिटल पार्किंग और सीसीटीवी से निगरानी
प्लेटफॉर्म दो के बाहर स्थित पार्किंग को डिजिटल बिलिंग प्रणाली से जोड़ा जा रहा है। वाहन चालकों को डिजिटल रसीद दी जाएगी। सुरक्षा के लिए सीसीटीवी भी लगाए जा रहे हैं।
भवन को तोड़े बिना नई डिजाइन
प्लेटफॉर्म क्रमांक एक के पुराने भवन को बिना तोड़े नए डिजाइन में विकसित किया जाएगा। यात्री सुविधाओं का विस्तार होगा। जिसमें नई पार्किंग, वेटिंग एरिया, डिजिटल सुविधा और सीसीटीवी से निगरानी की जाएगी। भवन का आर्किटेक्चरल नक्शा तैयार किया जा रहा है, जिसे जल्द रेलवे इंजीनियरों की टीम निरीक्षण कर अंतिम रूप देगी।