MP weather update : पूरा मध्यप्रदेश कोहरे के आगोश में, रविवार की सुबह भोपाल, इंदौर और उज्जैन में कोहरा इतना घना था कि 50 मीटर बाद कुछ नहीं दिखा
छतरपुर जिले के नौगांव में एक रात में पारा 8.3 डिग्री लुढ़ककर 2.5 डिग्री पर पहुंच गया।
नर्मदापुरम, बालाघाट, ग्वालियर, रतलाम, दतिया, धार, गुना, रायसेन, राजगढ़, दमोह, जबलपुर, खजुराहो, सागर, सतना, श्योपुर, छिंदवाड़ा, नरसिंहपुर, रीवा में भी कोहरा रहा। इस वजह से दिल्ली से आने वाली ट्रेनों की टाइमिंग पर असर पड़ा है। मालवा, सचखंड, शताब्दी समेत कई ट्रेनें अपने निर्धारित समय से लेट चल रही है।
इससे पहले शनिवार को भोपाल में पूरे दिन घना कोहरा रहा। प्रदेश के अन्य हिस्सों में भी असर देखा गया। इस वजह से दिन में तेज ठंड रही। 11 शहरों में पारा 20 डिग्री से नीचे ही रहा।
मध्य प्रदेश में कहां पर कितनी विजिबिलिटी
50 से 200 मीटर
भोपाल, इंदौर, उज्जैन।
200 से 500 मीटर
नर्मदापुरम, बालाघाट।
500 से 1000 मीटर
ग्वालियर, रतलाम।
1Km से ज्यादा
दतिया, धार, गुना, रायसेन, राजगढ़, दमोह, जबलपुर, खजुराहो, सागर, सतना ।
2 से 4Km तक
श्योपुर, छिंदवाड़ा, नरसिंहपुर, रीवा।
सीनियर मौसम वैज्ञानिक एचएस पांडे ने बताया, पूरे उत्तर भारत में कोहरा छा रहा है। राजस्थान, हरियाणा, पंजाब, दिल्ली, उत्तरप्रदेश, बिहार में भी ऐसी स्थिति है। दरअसल, वेस्टर्न डिस्टरबेंस (पश्चिमी विक्षोभ) के गुजरने के बाद मौसम में नमी पर्याप्त है। अगले एक-दो दिन तक कोहरा तो रहेगा, लेकिन इतने समय तक नहीं रहेगा।
अगले 2 दिन इन जिलों में घना कोहरा
5 जनवरी- ग्वालियर, श्योपुर, मुरैना, भिंड, दतिया, शिवपुरी, निवाड़ी, टीकमगढ़, छतरपुर, पन्ना, सतना, मैहर, रीवा, मऊगंज, सीधी और सिंगरौली।
6 जनवरी- शिवपुरी, श्योपुर, ग्वालियर, मुरैना, भिंड, दतिया, निवाड़ी, टीकमगढ़, छतरपुर, पन्ना, सतना, रीवा, मऊगंज, सीधी और सिंगरौली में घना कोहरा रहेगा।

