Movie prime

देसी चना का घरेलू बाजार भाव न्यूनतम समर्थन मूल्य से ऊपर, मूंग की बढेगी आवक

 

प्रदेश के प्रमुख मूंग उत्पादन क्षेत्रों में बेमौसम बारिश के कारण भले ही मूंग की आवक कम हो रही है, लेकिन बड़े उत्पादन क्षेत्रों में बारिश के समाचार नहीं है। माना जा रहा है कि मौसम खराब होने के डर से किसान शीघ्र ही इसकी बिकवाली करने के मूड में है, जिससे 10 मई से गर्मी के मूंग की आवक बढ़ने की संभावना है। 

मूंग कारोबारी सुरेश गोयल का कहना है कि गर्मी का मूंग पककर खाड़ा हो गया है, यदि बारिश की मार पड़ती है तो भी 2 से 3 प्रतिशत ही नुकसान हो सकता है क्योंकि बड़े क्षेत्रों में कटाई जोरों पर चल रही है। जून माह में मूंग की बंपर आवक होने का अनुमान है। 

उधर सरकार ने संकेत दिया है कि यदि देसी चना का घरेलू बाजार भाव न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) से ऊंचा रहता है और बफर स्टॉक के लिए अपेक्षित मात्रा में इसकी खरीद संभव नहीं होती है तो पीली मटर के शुल्क मुक्त आयात की समय सीमा बढ़ाने पर विचार किया जा सकता है।

मुंबई पोट पर आयातित चना नया तंजानिया 5६00, ऑस्ट्रेलिया 5800, तुवर लेमन 6600 व उड़द एफएक्यू 7075 रुपए।

दलहन: चना कांटा 6000 रुपए 6050, डंकी 5100 से 5200, विशाल 5700 से 5800, मसूर 6200 से 6250, तुवर नई महाराष्ट्र सफेद 7100, महाराष्ट्र लाल 7200 से 7400, कर्नाटक 7200 से 7500, निमाड़ी 6400 से 7000, मूंग बेस्ट नया 7800 से 8000, एवरेज 7200 से 7600, उड़द बोल्ड नया 8000 से 8200, मीडियम 6000 से 7500, हल्का 3000 से 5000 रुपए क्विंटल।

दालें: चना दाल 7200 से 7400, बोल्ड 79०0 से ८0०0, मसूर दाल बोल्ड 7८50 से 7९50, तुवर दाल सवा नंबर 8000 से 8100, फूल 9200 से 9400, बेस्ट तुवर दाल 9700 से 10800, ब्रांडेड तुवर दाल 11200, मूंग दाल 9000 से 9200, मूंग मोगर 9600 से 9700, बोल्ड 9800 से 10000, उड़द दाल 9100 से 9300, उड़द मोगर 9900 से 10000, बोल्ड 10100 से 10300 रुपए।

काबली चने में मजबूती रही। काबली चना (42-44) 1१400, (44-46) 11100, (58-60) 85००, (60-62) ८350 रुपए।