जिले में अब तक 740.6 मिमी बारिश, जबेरा क्षेत्र सबसे आगे
Damoh News: दमोह जिले में इस वर्ष 1 जून से अब तक औसतन 740.6 मिमी (करीब 29.1 इंच) बारिश दर्ज की गई है। यह पिछले साल की तुलना में 371 मिमी (10.7 इंच) ज्यादा है। बीते वर्ष इसी अवधि में 469.6 मिमी (18.4 इंच) वर्षा हुई थी।
सबसे ज्यादा बारिश जबेरा में 855 मिमी दर्ज की गई है, जो अब तक का सबसे ऊंचा आंकड़ा है। जिले की औसत वार्षिक वर्षा 1246.6 मिमी मानी जाती है।
भू-अभिलेख विभाग के अनुसार जिले के अन्य क्षेत्रों में भी अच्छी बारिश हुई है। दमोह में 801 मिमी, हटा में 729.1 मिमी, पथरिया में 802 मिमी, तेंदूखेड़ा में 709.6 मिमी, बटियागढ़ में 633 मिमी और पटेरा में 655 मिमी वर्षा दर्ज की गई है।
पिछले 24 घंटों में जिले में औसतन 3.4 मिमी वर्षा दर्ज हुई है। इसी अवधि में दमोह में 11 मिमी, पथरिया में 4 मिमी और पटेरा में 9 मिमी बारिश हुई।
इस वर्ष की अब तक की वर्षा खेती के लिए अनुकूल मानी जा रही है, जिससे किसानों को फसल उत्पादन में लाभ मिलने की संभावना है।