Movie prime

बड़वानी से महाराष्ट्र की दूरी घटेगी, यात्रा होगी 32 किमी कम

 

Barwani News: पाटी में गोई नदी पर बने पुल से आवागमन शुरू हो गया है, जिससे बड़वानी और महाराष्ट्र का सफर आसान होगा। पुल के निर्माण के चलते पहले ग्रामीणों को 13 किमी का अतिरिक्त रास्ता तय करना पड़ता था, लेकिन अब बड़वानी से महाराष्ट्र की दूरी 32 किमी कम हो जाएगी।

इस पुल का निर्माण 2023 में 11.77 करोड़ रुपये की लागत से हुआ था। पुल की लोड टेस्टिंग भी पूरी हो चुकी है, और अब एक बार में 140 टन तक भार वाले वाहन पुल से गुजर सकते हैं। पहले बड़वानी से महाराष्ट्र जाने के लिए 120 किमी का सफर करना पड़ता था, लेकिन अब बड़वानी से पाटी, बोकराटा होते हुए सीधे महाराष्ट्र पहुंचा जा सकेगा, और सिर्फ 88 किमी का सफर करना होगा।

इस पुल के निर्माण से अब लोगों को राहत मिलेगी और 15 किमी अतिरिक्त रास्ता नहीं तय करना पड़ेगा।