Movie prime

दमोह में 1.85 किमी मार्ग की बदहाल स्थिति, कीचड़ और गड्ढों से कॉलोनियों के लोग परेशान

 

Damoh News: दमोह के कंट्रोल रूम से अथाई बायपास को जोड़ने वाला 1.85 किलोमीटर लंबा मार्ग कई सालों से बदहाल स्थिति में है। बारिश के कारण मार्ग पर कीचड़ और गड्ढे हैं, जिससे वाहन चालक फिसलकर गिरने का खतरा झेलते हैं। यह मार्ग नटराज कॉलोनी, शिवनगर कॉलोनी, वैशाली कॉलोनी, मेहता बगीचा, शक्तिनगर, गोकुल नगर और ग्राम पंचायत आमचौपरा सहित छह कॉलोनियों को जोड़ता है। आमचौपरा शहर से सटी सबसे बड़ी ग्राम पंचायत है, लेकिन खराब सड़क के कारण रोजाना हजारों लोगों को आवागमन में कठिनाई होती है।

स्थानीय लोगों के अनुसार, लोक निर्माण विभाग ने 1.85 किलोमीटर सड़क निर्माण के लिए तकनीकी और प्रशासकीय स्वीकृति दे दी है। कार्य के लिए अनुमानित लागत करीब 492.73 लाख रुपए है, लेकिन स्वीकृति मिलने के बाद भी निर्माण शुरू नहीं हुआ। मार्ग के दोनों तरफ 8–10 हजार लोगों को रोजाना आवागमन में परेशानी हो रही है।

स्थानीय निवासियों ने बताया कि मार्ग बनने पर लोग सीधे बायपास से शहर आ-जा सकते हैं, लेकिन वर्तमान में मार्ग की हालत बेहद खराब है। जगह-जगह छोटे-बड़े गड्ढे हैं, जिनमें बरसात का पानी भरकर कीचड़ बन गया है। वाहन चालकों को बेहद सावधानी से वाहन निकालना पड़ता है। इतनी छोटी दूरी तय करने में 20–25 मिनट लग जाते हैं। मार्ग को बनाने की मांग कई बार की जा चुकी है, लेकिन किसी विभाग ने इस ओर ध्यान नहीं दिया।

लोक निर्माण विभाग के ईई ने बताया कि प्रस्ताव भेजा जा चुका है और राशि स्वीकृत होते ही मार्ग का निर्माण जल्द कराया जाएगा।

स्थानीय लोग उम्मीद कर रहे हैं कि जल्द ही सड़क का निर्माण होगा और आवागमन सुगम होगा। इस मार्ग के बनने से कॉलोनियों के लोगों की यात्रा सुरक्षित और सुविधाजनक होगी, साथ ही फिसलन और दुर्घटना के खतरे से भी राहत मिलेगी।