Movie prime

चिड़िया मैदान तिराहे पर बन रहे रेलवे ओवर ब्रिज की डिजाइन बनी खतरे की वजह

 

Burhanpur News: खंडवा के चिड़िया मैदान तिराहे पर बन रहे तीन रेलवे ओवर ब्रिज (आरओबी) की डिजाइन में गंभीर खामियां सामने आई हैं, जो इस क्षेत्र को जल्द ही दुर्घटना स्थल बना सकती हैं। इन पुलों के ट्रैक के ऊपर और एप्रोच पर बने घुमाव बड़ाबम से आने वाले वाहनों के लिए अंधे मोड़ साबित होंगे, जिससे वाहन चालकों के लिए रोड पर नियंत्रण बनाए रखना कठिन हो जाएगा और टक्कर की संभावना बढ़ जाएगी। इस कारण यहां गंभीर सड़क दुर्घटनाओं का खतरा बढ़ गया है।

पीडब्ल्यूडी के अनुभवी इंजीनियरों और सेवानिवृत्त अधिकारियों ने इन डिजाइनों को खतरनाक बताते हुए कहा है कि निर्माण में मूलभूत गलतियां हुई हैं, जिन्हें तुरंत सुधारना जरूरी है। विभाग ने इन खामियों को दूर करने के लिए तिराहे को चौड़ा करने और ब्लाइंड एप्रोच पर स्पष्ट संकेतक लगाने की योजना बनाई है ताकि वाहन चालकों को पूर्व में ही खतरे के बारे में चेतावनी दी जा सके।

लेकिन रेलवे विभाग से डिजाइन मंजूरी में हो रही देरी के कारण ये सुधार कार्य अभी तक शुरू नहीं हो पाए हैं। इससे क्षेत्र में सुरक्षा संबंधी चिंताएं बढ़ गई हैं। एक्सीडेंट की संभावना को कम करने के लिए भोपाल, इंदौर और खंडवा के रेलवे ओवर ब्रिज की भीव्यापक जांच की आवश्यकता है ताकि कहीं और भी ऐसी खामियां मौजूद हों तो उन्हें तुरंत ठीक किया जा सके।

स्थानीय प्रशासन और संबंधित विभागों को मिलकर इस समस्या का समाधान करना होगा ताकि जनता की जान-माल की सुरक्षा सुनिश्चित हो सके और सड़क सुरक्षा को बेहतर बनाया जा सके।