दो ओवरलोड वाहनों पर अदालत ने ठोका एक लाख का जुर्माना
Damoh News: जिले में बढ़ते सड़क हादसों को देखते हुए यातायात पुलिस ने नियमों के पालन को लेकर सख्ती शुरू कर दी है। प्रमुख तिराहों और चौराहों पर वाहनों की जांच की जा रही है। नियम तोड़ने वालों पर चालान और जब्ती की कार्रवाई की जा रही है।
यातायात थाना प्रभारी दलवीर सिंह माकों ने बताया कि 5 जुलाई को मारूताल बायपास चौराहे पर सीएसपी के निर्देशन में भारी वाहनों की चेकिंग की गई। जांच के दौरान दो ओवरलोड वल्कर वाहन—एमपी 54 एच 1917 और एमपी 17 एचएच 9012 पकड़े गए। इनमें क्रमशः 17 टन और 13 टन अधिक वजन पाया गया, जो तय सीमा से बहुत ज्यादा था।
दोनों वाहनों को जब्त कर यातायात थाना लाया गया और उनके खिलाफ मामला दर्ज कर 7 जुलाई को न्यायालय में प्रस्तुत किया गया। कोर्ट ने एक वाहन पर 54 हजार और दूसरे पर 46 हजार रुपए का जुर्माना लगाया, जो मिलाकर कुल एक लाख रुपए हुआ।
इसके अतिरिक्त सोमवार को भी मारूताल बायपास पर जांच अभियान जारी रहा, जिसमें 27 वाहन चालकों से 17,500 रुपए का समन शुल्क वसूला गया। यातायात विभाग ने वाहन चालकों से अपील की है कि वे तय नियमों का पालन करें, ताकि सड़कदुर्घटनाओं को रोका जा सके