Movie prime

छह महीने से अधूरा पड़ा पार्क निर्माण, लोगों में नाराजगी

 

Chhatarpur News: नगर के एक वार्ड में 27 लाख रुपए की लागत से बनने वाला पार्क छह महीने से अधूरा पड़ा है। आंगनबाड़ी कार्यालय के पीछे शुरू हुए इस निर्माण कार्य की शुरुआत तो हुई, लेकिन ठेकेदार ने रुचि नहीं दिखाई।

अभी तक सिर्फ कुछ बाउंड्रीवाल ही बन पाई है। पूरी बाउंड्री भी अधूरी है। पिछले महीने नगर परिषद अध्यक्ष, सीएमओ और उपयंत्री ने निरीक्षण कर ठेकेदार को काम जल्द पूरा करने के निर्देश दिए थे, लेकिन उसके बावजूद काम की रफ्तार नहीं बढ़ी।

स्थानीय लोगों ने बताया कि पिछले महीने सिर्फ एक कारीगर ही लगाया गया था, वह भी कुछ ही दिन काम कर सका।लोगों ने आरोप लगाया है कि निर्माण की गुणवत्ता भी खराब है।

उनका कहना है कि इस तरह बना पार्क जल्दी ही टूटने लगेगा। लोगों ने मांग की है कि जल्द निर्माण पूरा कराया जाए, नहीं तो वे उच्च अधिकारियों से शिकायत करेंगे।