Movie prime

सीवल-नेपानगर मार्ग और नावरा-बड़ीखेड़ा रोड की हालत खराब, निर्माण की मांग तेज

 

Burhanpur News: सीवल से नेपानगर तक जाने वाला मार्ग इन दिनों बहुत खराब हो गया है। लोग कहते हैं कि यह रोड नहीं, बल्कि पगडंडी बन गई है। सड़क की इस स्थिति के कारण आमजन को कई तरह की कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। लोगों ने इस रोड को सीमेंटीकृत (CC) बनाने की मांग की है।

दरअसल, यह रोड करीब दो साल पहले बनकर तैयार हुई थी। निर्माण कार्य में स्वीकृति मिलने में काफी समय लगा था और जब स्वीकृति मिली तो तीन से चार साल में यह कार्य पूरा हुआ। अब यह दो साल में ही खराब हो गई है। रोड के विभिन्न हिस्सों में गड्ढे बन गए हैं और बीच में पगडंडी बन गई है। ग्रामीणों को वाहन चलाने में कठिनाई हो रही है। बारिश में रोड की स्थिति और बिगड़ जाती है। न तो पैचवर्क किया गया, न निर्माण के दौरान गुणवत्ता पर ध्यान दिया गया।

सीवल से डाभियाखेड़ा तक की सड़क डबल रोड सीमेंट कांक्रीट की है, जबकि सीवल से नेपानगर तक सिंगल रोड है। ग्रामीणों का कहना है कि इसे भी सीसी रोड बनाया जाना चाहिए।

इसी तरह बड़ीखेड़ा से नावरा मार्ग भी पूरी तरह उखड़ गया है। रोड पर जगह-जगह गड्ढे हैं और लंबे समय से ग्रामीण इसकी मरम्मत की मांग कर रहे हैं। इस क्षेत्र में अधिकांश किसान केले की फसल उगाते हैं, और खराब रोड के कारण अपने उत्पाद को बाजार तक ले जाने में दिक्कतें आती हैं। वाहन चालक खराब स्थिति के कारण वाहन निकालने से मना कर देते हैं।

प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के तहत इस मार्ग का पैचवर्क अब तक नहीं हुआ। विभागीय अनदेखी के चलते नई सड़कें भी कुछ महीनों में ही खराब हो जाती हैं। पुराने मार्गों की स्थिति सुधारने के प्रयास नहीं किए गए।

नावरा-बड़ीखेड़ा रोड के निर्माण के लिए फिर से टेंडर निकाला जाएगा। पूर्व ठेकेदार को ब्लैकलिस्टेड कर दिया गया है। इसके अलावा चार-पांच अन्य खराब सड़क मार्गों के निर्माण का प्रस्ताव भी तैयार किया जा रहा है।

एसडीओ ने बताया कि जल्द ही इन मार्गों का निर्माण कार्य शुरू होगा, ताकि ग्रामीणों और किसानों की समस्याओं का समाधान किया जा सके और परिवहन सुगम हो।