Movie prime

MP के इस जिल में 108 एंबुलेंस की खराब स्थिति: प्राथमिक दवाइयां नदारद, 11 वाहन बंद

 

MP News: छतरपुर जिले में 108 एंबुलेंस सेवा में गंभीर समस्याएं सामने आ रही हैं। घायलों और गंभीर मरीजों को अस्पताल पहुंचाने वाले 25 वाहनों में से 11 खराब पड़े हैं। इनमें से 3 एएलएस और 8 बीएलएस एंबुलेंस एक महीने से खराब हैं। इन वाहनों की सही देखभाल न होने के कारण उनका मेंटेनेंस नहीं हो पाया है। इसके अलावा, इन एंबुलेंस में आवश्यक फर्स्ट एड दवाइयां भी मौजूद नहीं हैं।

सभी 25 वाहन 3 लाख किलोमीटर से अधिक चल चुके हैं और उनकी स्थिति अब खराब हो चुकी है। यह वाहन लगातार महोबा रोड स्थित गैराज में खड़े रहते हैं। जो वाहन सक्रिय हैं, वे भी पूरी तरह से फिट नहीं हैं। इन खराब वाहनों का फायदा अब निजी एंबुलेंस संचालक उठा रहे हैं और लोगों से 5-7 हजार रुपये तक वसूल रहे हैं।

एक ओर घटना में, शहर के सटई रोड पर एक किशोरी को अस्पताल पहुंचाने के लिए एक घंटे तक 108 एंबुलेंस नहीं पहुंची, और परिजनों को पड़ोसी से मदद लेकर अपनी कार से अस्पताल जाना पड़ा। इसी तरह, खौंप पंचायत में एक महिला को भी एंबुलेंस न मिलने के कारण बाइक पर अस्पताल ले जाना पड़ा।

स्वास्थ्य विभाग का कहना है कि एंबुलेंस में प्राथमिक उपचार के लिए 60 प्रकार की दवाइयां होनी चाहिए, जिनमें एड्रीनालाइन, नाइट्रोग्लिसरीन, पेरासिटामोल जैसी दवाइयां शामिल हैं। हालांकि, इनकी अनुपलब्धता से लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।

वाहनों की स्थिति सुधारने के लिए संबंधित विभाग को त्वरित कदम उठाने की आवश्यकता है, ताकि मरीजों को समय पर और सुरक्षित इलाज मिल सके।