Movie prime

Barwani News: 1250 खातेदारों के लिए समिति को केवल 500 बैग यूरिया प्राप्त

 

Barwani News: आदिम जाति सेवा सहकारी संस्था को एक माह बाद गुरुवार को 500 बैग यूरिया का ट्रक नांद्रा वितरण केंद्र पर मिला। ट्रक आते ही किसानों की भीड़ लग गई। धरगांव संस्था के तहत नांद्रा, पथराड़, गोगावां और धरगांव गांव के 1250 खातेदार किसान यूरिया का इंतजार कर रहे थे, लेकिन 500 बैग यूरिया से उनकी जरूरत पूरी नहीं हो पाई। इसके चलते वितरण को लेकर प्रशासन भी असमंजस में है।

किसानों का कहना है कि खरीफ फसलों को इस समय यूरिया की सख्त जरूरत है, लेकिन सहकारी समिति के गोदामों में यूरिया और डीएपी की कमी बनी हुई है। गुरुवार को आया खाद भी पर्याप्त नहीं था। समिति प्रबंधक दुर्गालाल यादव ने बताया कि वरिष्ठ अधिकारियों से मार्गदर्शन लिया जा रहा है।

उन्होंने किसानों को सलाह दी कि लगातार बारिश के कारण दानेदार खाद के बजाय नैनो डीएपी और नैनो यूरिया प्लस तरल खाद का छिड़काव करें, जिससे पौधों की बढ़त बेहतर हो सके। कई किसान, जैसे ओमप्रकाश पाटीदार और विष्णु पाटीदार, पहले से इन तरल खादों का उपयोग कर फसल उत्पादन में बढ़ोतरी देख चुके हैं।