5 हजार पौधों के साथ कॉलेज ने बढ़ाया हरियाली का संदेश
Chhatarpur News: शहर के आर्मी कॉलेज परिसर में पांच हजार पौधे लगाकर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया गया। यह कार्यक्रम स्थानीय समुदाय और सेना के सहयोग से आयोजित हुआ, जिसका उद्देश्य हरियाली बढ़ाना और पर्यावरण के प्रति जागरूकता फैलाना था।
कार्यक्रम का नेतृत्व कर्नल विक्रम पनेरी ने किया, जिसमें वृक्ष मित्र डॉ. राजेश अग्रवाल ने दो चरणों में निशुल्क 5000 पौधे उपलब्ध कराए। इस अवसर पर पूर्व सीएमओ व राष्ट्रीय चेतना मंच के संयोजक डीडी तिवारी, उपाध्यक्ष भगवान सिंह परमार और राकेश शर्मा ने सागौन, शीशम और कचनार जैसे पौधे रोपे। सूबेदार मेजर अशोक कुमार ने पीपल का पौधा लगाकर पर्यावरण बचाने का संदेश दिया।
पौधारोपण की तैयारी के लिए 15 से अधिक जवानों ने पांच दिनों तक श्रमदान कर गड्ढे खोदे। पौधों की सुरक्षा के लिए बांस की लकड़ियों में हरी जालीदार पट्टियां लपेटी गईं, ताकि वे सुरक्षित और संरक्षित रहें।
समापन अवसर पर सूबेदार मेजर अशोक कुमार ने सभी अतिथियों का आभार जताया। वहीं, डॉ. राजेश अग्रवाल ने आश्वासन दिया कि भविष्य में भी कॉलेज की आवश्यकता केअनुसार पौधे उपलब्ध कराए जाएंगे। इस आयोजन ने पर्यावरण जागरूकता को नई दिशा दी है।