मुख्यमंत्री ने छतरपुर में मेडिकल कॉलेज के साथ अस्पताल सहित कई विकास योजनाओं की घोषणा की
Chhatarpur News: मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव छतरपुर में आयोजित श्रीकृष्ण जन्मोत्सव कार्यक्रम में शामिल हुए। इस अवसर पर उन्होंने नौगांव रोड पर बनने वाले सामुदायिक भवन और बाउंड्रीवॉल का भूमिपूजन किया। मंच पर आयोजित मटकी फोड़ कार्यक्रम और शोभायात्रा में भी उन्होंने भाग लिया। इसके बाद मुख्यमंत्री सिचाई कॉलोनी स्थित सेंट्रल लाइब्रेरी का उद्घाटन करने पहुंचे। इस कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री डॉ. वीरेंद्र खटीक उपस्थित नहीं रहे।
मुख्यमंत्री ने छतरपुर के विकास के लिए कई अहम घोषणाएं की। उन्होंने कहा कि श्रीकृष्ण धाम में कन्या विवाह घर के लिए एक करोड़ रुपए, शहर में नए स्टेडियम निर्माण के लिए दस करोड़ रुपए, बगौता में 20 एकड़ में गौशाला के निर्माण के अलावा मेडिकल कॉलेज के साथ अस्पताल बनाने की योजना है।
भोपाल से विमान द्वारा खजुराहो पहुंचे मुख्यमंत्री ने हेलीकॉप्टर के माध्यम से छतरपुर हेलीपेड पर उतरकर कार्यक्रम स्थल के लिए कार से रवाना हुए। इस दौरान 20 जगहों पर स्थानीय कार्यकर्ताओं ने उन्हें फूल मालाओं और स्मृति चिन्हों के साथ स्वागत किया। मेला ग्राउंड में वृंदावन के कलाकारों ने मयूर नृत्य और रासलीला प्रस्तुत की, बनारस के कलाकारों ने शंखनाद किया, और हरिद्वार के पंडितों ने गंगा आरती का आयोजन किया। शोभायात्रा में भगवान श्रीकृष्ण और राधा के विभिन्न अवतारों की झांकियां शामिल रहीं।
कार्यक्रम में विधायक ने मुख्यमंत्री को दस मांगों का पत्र सौंपा। इसमें मेडिकल कॉलेज के साथ अस्पताल, ट्रांसपोर्ट नगर का विकास, सांतरी तलैया का सौंदर्यीकरण, महाराजा छत्रसाल के नाम पर चार स्वागत द्वार, गरीब कन्याओं के विवाह के लिए कन्या विवाह घर, बेसहारा लोगों के लिए रैन बसेरा और गौशाला निर्माण शामिल थे। इस अवसर पर राज्यमंत्री, भाजपा जिलाध्यक्ष, प्रदेश अध्यक्ष और अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे।
मुख्यमंत्री ने कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष द्वारा महिलाओं पर की गई टिप्पणी की निंदा की और कहा कि यह दुष्प्रचार कांग्रेस को महंगा पड़ेगा। उन्होंने लाड़ली बहनों को भैयादोज के मौके पर 1,500 रुपए देने की घोषणा भी की।
मुख्यमंत्री ने 26 मिनट का उद्बोधन देते हुए बुंदेलखंड की वीर भूमि और क्षेत्र के वीरों के योगदान को याद किया। उन्होंने कहा कि केन-बेतवा लिंक परियोजना किसानों के लिए बड़ी उपलब्धि होगी। युवाओं को भगवान राम और श्रीकृष्ण के जीवन से प्रेरणा लेने की भी बात कही।
इस बीच, केंद्रीय मंत्री डॉ. वीरेंद्र खटीक जन्मोत्सव कार्यक्रम में शामिल नहीं हुए, हालांकि लाइब्रेरी उद्घाटन में उपस्थित रहे। पिछले साल से सांसद और विधायक के बीच चल रहे विवाद के चलते दोनों एक-दूसरे के कार्यक्रमों से दूरी बनाए हुए हैं।