Movie prime

Guna News: गुना जिले के बोरखेड़ा में मिले शव की हुई पहचान पुलिस ने शुरू की जांच

 

Guna News: धरनावदा थाना क्षेत्र के ग्राम बोरखेड़ा स्थित जंगल से 8 मई को बरामद शव की पहचान हो चुकी है। हालांकि मृतक के परिजनों जनों ने इस मामले को आत्महत्या करने से इनकार कर दिया है। मौके पर मिली सामग्री के आधार पर उनका दावा है कि युवक ने आत्महत्या नहीं की है बल्कि उसकी हत्या की गई है।

बता दें कि 8 मई को धरनावदा पुलिस ने बोरखेड़ा जंगल से सड़ी गली अवस्था में एक शव बरामद किया था। मृतक के हाथ पर सुरजीत धाकड़ लिखा हुआ था। इसी आधार पर पुलिस मामले की पड़ताल कर रही थी। इसी बीच शनिवार को आरोन थाना क्षेत्र के ग्राम आंकखेड़ा निवासी मृतक के परिजन जिला अस्पताल पहुंच गए और शव की शिनाख्त करते हुए पुलिस की पड़ताल को गलत ठहरा दिया।

उनका कहना है कि सुरजीत धाकड़ 4 मई को विवाह सम्मेलन में जाने का कहकर निकाला था। इसके बाद से वापस नहीं लौटा।परिजनों ने सुरजीत के गुमशुदा होने की सूचना आरोन थाना क्षेत्र की पनवाड़ी हाट चौकी को दी थी। इसी दौरान उन्हें मीडिया के माध्यम से पता चला कि सुरजीत का शव जंगल से बरामद किया गया है। मृतक के भाई ने दावा किया है कि सुरजीत की लाश के पास मिली सामग्री संदिग्ध है।

उसके पास मिली बीड़ी ऐसे ब्रांड की है जिसे वह पीता ही नहीं था। इसके अलावा सुरजीत द्वारा भांग का सेवन करने की बात भी गलत है। उसने आज तक कभी भी भंग या कोई नशीली सामग्री नहीं खाई है। सुरजीत के परिजन मामले की हत्या की दृष्टिकोण से जांच करने की मांग कर रहे हैं। उन्होंने खुलासा किया है कि सुरजीत ने धनिया की उपज बेची थी। जिसकी राशि भी उसके जेब में थी।