खुले चेंबर में बाइक सवार गिरा; हालत गंभीर, जिम्मेदारों पर सवाल
Chhatarpur News: खरगापुर नगर में नाली निर्माण के दौरान सड़क किनारे खोले गए दस-दस फुट गहरे चेंबर से शुक्रवार रात एक बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गया।
फुटेर गांव निवासी मातादीन विश्वकर्मा (36) खरगापुर से अपने गांव लौट रहे थे जब उनकी बाइक सड़क के किनारे पड़े खुले चेंबर में जा फिसल गई। राहगीरों की मदद और पुलिस को सूचना मिलने पर उन्हें बाहर निकाला गया और घायल युवक को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र खरगापुर में भर्ती कराया गया। घटनास्थल पर बाइक अभी भी चेंबर में फंसी हुई है।
स्थानीय लोग और परिवारजन बता रहे हैं कि नगर परिषद द्वारा कराए जा रहे नाली निर्माण में ठेकेदारों ने सुरक्षा इंतज़ामों की अनदेखी की, इसलिए चेतावनी बोर्ड या ढक्कन नहीं लगाए गए। इससे राहगीरों को कठिनाइयों और जान का जोखिम उठाना पड़ रहा है।
पड़ोसियों ने नगर परिषद से मामले की जांच कराकर निर्माण कार्यों में सुधार और भविष्य के लिए सुरक्षा प्रबंध सुनिश्चित करने की मांग की है ताकि आगे ऐसे हादसे टल सकें। निवासियों ने चेतावनी संकेत और ढक्कन लगाने का आग्रह किया।