Movie prime

हितग्राही ने बताया 35 की जगह 30 किलो ही मिल रहा राशन

 

Shivpuri News: गरीबों को हाक पूरा राशन नहीं मिल रहा है। सेल्समैन आधा अधूरा राशन बांटकर रिकार्ड में पूरा बांटना दर्ज कर देता है। पिछोर के भरतपुर इमलिया की उचित मूल्य दुकान (507010) पर हितग्राहियों ने पूरा राशन नहीं मिलने का आरोप लगाया है। जानकारी के मुताबिक पिछोर जनपद के भरतपुर इमलिया की उचित मूल्य दुकान पर गरीबों को पूरा राशन नहीं मिल रहा है। अंत्योदय योजना के तहत आदिवासी परिवारों को निर्धारित 35 किग्रा में से 30 ही राशन मिल रहा है।

सेल्समैन 5 किलो राशन काटकर देता है और फिंगर लगवाकर मशीन में 35 किलो राशन दर्ज कर देता है। इसी तरह बीपीएल परिवारों को भी कम राशन मिल रहा है। दैनिक भास्कर ने भरतपुर इमलिया गांव पहुंचकर हितग्राहियों से बातचीत की तो कम राशन मिलने का मामला सामने आया। यही नहीं मई महीने का राशन भी 25 मई को पहुंचा है। ऐसे में हितग्राहियों का राशन खुर्दबुर्द होने की आशंका है।
एक सदस्य, उसका भी 5 में से 4 किलो राशन दे रहा

महिला सिरकू आदिवासी ने बताया कि अकेली सदस्य हूं। 5 किलो में से सेल्समैन 4 किलो ही देता है। कैलाश ने बताया कि हमारी राशन पर्ची में चार सदस्यों का 20 किलो अनाज दर्ज है, लेकिन सेल्समैन 16 किलो ही देता है। पुष्पेंद्र लोधी का कहना है कि घर की मुखिया लीलावती लोधी हैं। 40 किलो राशन में से 20 किलो ही मिल रहा है। साबी पत्नी गरीबा ने बताया कि अंत्योदय राशन कार्ड पर 35 किलो राशन चढ़ा है। लेकिन सेल्समैन 30 किलो ही देता है। हालांकि सेल्समैन का कहना है कि सभी को पूरा राशन बांट रहे हैं।
मई का राशन पहुंचा, रिसीविंग नहीं होने पर सेल्समैन ने कहा-मशीन खराब

भरतपुर इमलिया का राशन 25 मई की शाम को गाड़ी से उतरा है। माल पहुंचने की बात कही, लेकिन ऑनलाइन राशन रिसीविंग नहीं हो सका है। सेल्समैन बाबूलाल लोधी ने 5 मई की रात कहा कि मशीन खराब है। जबकि 25 मई को तीन हितग्राहियों के नाम से रिकार्ड में राशन वितरण दर्ज है। फिर 26 मई को फिर से तीन अन्य हितग्राहियों के नाम से राशन वितरण दर्ज पाया गया। सेल्समैन का झूठ साफ जाहिर हो रहा है। लोगों का कहना है कि यह ऐसा ही करता है।

जांच कराकर कार्रवाई करेंगे

भरतपुर इमलिया दुकान पर अब तक राशन कम देने संबंधी कोई शिकायत नहीं आई है, यदि सेल्समैन द्वारा राशन कम दिया जा रहा है तो हम जांच कर कार्रवाई करेंगे।

जयदीप राजपूत, कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी