Movie prime

झरने की खूबसूरती बनी खतरा, माची में लोग जान जोखिम में डालकर कर रहे स्नान

 

Tikamgarh News: टीकमगढ़ जिले से करीब 40 किलोमीटर दूर जतारा क्षेत्र के ग्राम माची में पहाड़ों के बीच बहता एक झरना लोगों के आकर्षण का केंद्र बना हुआ है। यह झरना करीब 50 मीटर ऊंचाई से दो पहाड़ों के बीच से नीचे गिरता है, जो बारिश के दिनों में बेहद खूबसूरत नजर आता है। इसकी सुंदरता के कारण दूर-दूर से लोग यहां पहुंच रहे हैं।

लेकिन इस प्राकृतिक सौंदर्य के बीच खतरा भी छिपा है। लोग पत्थरों पर चढ़कर झरने के नीचे पहुंचते हैं और तेज बहाव के बीच नहाते हैं। यह स्थान पूरी तरह सुरक्षित नहीं है, और जरा सी चूक जानलेवा साबित हो सकती है। slippery चट्टानों और तेज धार के बावजूद सुबह से शाम तक यहां लोगों की भीड़ बनी रहती है।

गांव के आसपास के लोग और कई युवा एडवेंचर के लिए यहां आते हैं, लेकिन उन्हें इस बात का अंदाजा नहीं कि मामूली फिसलन भी बड़े हादसे का कारण बन सकती है। फिलहाल प्रशासन की ओर से कोई चेतावनी बोर्ड या सुरक्षा इंतजाम नजर नहीं आते, जिससे खतरा और बढ़ गया है। झरने की खूबसूरती का आनंद लेने के साथ-साथ लोगों को सतर्क रहने की जरूरत है।