Movie prime

Burhanpur News: प्रशाशन ने शहर में हटवाये 2 बड़े नालों पर 87 अतिक्रमण

 

Burhanpur News: शहर में नगर निगम नालों का चैनेलाइजेशन कर रहा है, ताकि पानी की निकासी आसानी से हो सके और बारिश के मौसम में कहीं भी जल भराव नहीं हो। हालांकि इस काम में नालों पर और इसके आसपास पसरे अतिक्रमण बाधा बन रहे हैं। नगर निगम ऐसे अतिक्रमणों को चिह्नित कर सख्ती से हटा रहा है। शहर के दो बड़े नालों पर ही 87 अतिक्रमण मिले हैं। इनमें सबसे बड़े पांडारोल नाले पर ही 41 अतिक्रमण हैं।

हाईकोर्ट के आदेश के बाद नवंबर में नगर निगम और राजस्व विभाग की टीम ने पहली बार पांडारोल नाले की नपती कर अतिक्रमण चिह्नित किए थे। यहां नाले पर कब्जा करने वालों में आमजन के साथ ही कई रसूखदार भी शामिल हैं। ये कब्जे वर्षों से जमे हैं। लेकिन नगर निगम इन्हें हटा नहीं पा रहा है। इसको लेकर समय-समय पर मांग भी उठती रही है।

लेकिन आज तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है। नगर निगम फिलहाल नालों के चैनेलाइजेशन में बाधा बन रहे कच्चे पक्के अतिक्रमण हटा रहा है, ताकि अवैध कब्जे हटे और काम में आसानी हो। नगर निगम द्वारा लालबाग की वकील चाल से पुराने ताप्ती अस्पताल तक बहने वाले नाले से भी अतिक्रमण हटा रहा है। यहां 46 अतिक्रमण चिह्नित किए गए हैं।

लोगों ने यहां नाले की खाली जमीन पर कब्जा कर अस्थायी अतिक्रमण कर रखे हैं। नगर निगम अमले के साथ जेसीबी से इन्हें हटा रहा है। यह नाला पुराने ताप्ती अस्पताल के पास से बहता हुआ आगे जाकर पांडारोल नाले में मिलता है। लालबाग रोड शहर का मुख्य मार्ग है। यहां नाले पर पसरे अतिक्रमण हटाने के लिए अब नगर निगम सख्ती से कार्रवाई कर रहा है।

12 फीट चौड़ा नाला दो फीट का रह गया

लालबाग की ओर से ताप्ती अस्पताल की ओर बहने वाले इस नाले की चौड़ाई 12 फीट तक है। लेकिन लोगों द्वारा यहां किए गए अतिक्रमण से इसकी च इसकी चौड़ाई चौड़ाई मात्र दो फीट की की रह गई है। ऐसे में पानी निकासी में भी परेशानी हो रही है। नगर निगम इसी समस्या को दूर करने के लिए इस नाले पर पसरे सभी कब्जे सख्ती के साथ हटा रहा है। यहां से सभी अतिक्रमण हटाए जाते हैं तो नाला भी चौड़ा होगा और पानी की निकासी भी आसान होगी।

हाईकोर्ट ने दिए थे सीमांकन के आदेश

पांडारोल नाले पर पसरे अतिक्रमण को लेकर हाईकोर्ट में एक याचिका दायर की गई थी। इस पर हाईकोर्ट ने नाले का सीमांकन कराने के आदेश दिए थे। तत्कालीन कलेक्टर भव्या मित्तल ने टीम का गठन किया था। नगर निगम और राजस्व विभाग की टीम ने नवंबर में नाले का सीमांकन किया। पहले ही दिन यहां आठ अतिक्रमण चिह्नित किए गए। बाद में यहां 41 अतिक्रमण सामने आए। इन सभी को नोटिस भी दिए गए। लेकिन कुछ नहीं हो सका। आज भी यहां अतिक्रमण पसरे हुए हैं।

पानी निकासी में बाधा बन रहे नालों पर पसरे अतिक्रमण हटाए जा रहे हैं। शहर के सभी नालों पर से अतिक्रमण सख्ती के साथ हटाए जाएंगे। संदीप श्रीवास्तव, आयुक्त नगर निगम बुरहानपुर